तार, आधार और अधर में अटकी…, मोदी सरकार 3.0, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

अखिलेश यादव, आधार और अधर में अटकी, बीजेपी पर कसा तंज, सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म, समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, मोदी सरकार 3.0, Akhilesh Yadav, Aadhaar stuck in limbo, takes a jibe at BJP, social media platform, National President of Samajwadi Party Akhilesh Yadav, Modi Government 3.0,

लखनऊ। मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण से पहले समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा कि जो अधर में अटकी हुई है वो तो कोई सरकार नहीं है। इस बार भाजपा को लोकसभा चुनाव में 240 सीटें मिली हैं। ज‍बकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 303 सीटें जीती थीं।

भाजपा को इस चुनाव में यूपी में बड़ा लगा झटका

अखिलेश यादव ने ‘एक्‍स’ पर अपनी पोस्‍ट में लिखा, ‘ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई ‘सरकार’ नहीं।’ बता दें कि चार जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में समाजवादी पार्टी उत्‍तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसे कुल 37 सीटें मिली हैं। वहीं भाजपा को इस चुनाव में यूपी में बड़ा झटका लगा है।

भाजपा के खाते में इस बार सिर्फ 33 सीटें आई हैं। इसके अलावा कांग्रेस छह, राष्‍ट्रीय लोकदल दो, अपना दल (सोनेलाल) एक और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को एक सीट पर कामयाबी मिली है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का इस चुनाव में खाता तक नहीं खुल सका है।

भाजपा को उत्‍तर प्रदेश से 62 सीटें मिली

2019 के चुनाव में भाजपा को उत्‍तर प्रदेश से 62 सीटें मिली थीं। इस तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 29 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि उसकी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को भी एक सीट का नुकसान हुआ है। वहीं जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्‍ट्रीय लोकदल के दो सदस्‍य जीतकर संसद में पहुंचे हैं। पिछले चुनाव में राष्‍ट्रीय लोकदल को एक भी सीट पर कामयाबी नहीं मिली थी।

इस बार के चुनाव में यूपी के कई मंत्री भी हार गए ळें। इनमें सबसे ज्‍यादा चर्चा अमेठी से स्‍मृति ईरानी, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी, फतेहपुर से साध्‍वी निरंजन ज्‍योति और इटावा से रामशंकर कठेरिया शामिल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts