विद्याधन छात्रवृत्ति के आवदेन शुरू, हर साल मिलेगा 10 हजार, जानें लास्ट डेट

विद्याधन छात्रवृत्ति के आवदेन शुरू, हर साल मिलेगा 10 हजार, जानें लास्ट डेट, 11 वीं 12 वीं कक्षा में हर वर्ष 10 हजार दिए जाएंगे, विद्याधन छात्रवृत्ति, आवेदन शुरू, सीबीएसई, Application for Vidyadhan scholarship has started, Rs 10,000 will be given every year, know the last date, Rs 10,000 will be given every year in 11th and 12th class, Vidyadhan scholarship, application has started, CBSE,

10 वीं पास छात्रों के लिए विद्याधन छात्रवृत्ति के आवेदन शुरू हो गए हैं। इस स्कीम के तहत यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के 10 वीं पास छात्रों को आवेदन का मौका मिलेगा।

लखनऊ। इस वर्ष 10 वीं पास छात्रों के लिए विद्याधन छात्रवृत्ति के आवेदन शुरू हो गए हैं। इस योजना में दो लाख की वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इसमें यूपी बोर्ड,सीबीएसई और आईसीएसई के 10 वीं पास छात्रों को आवेदन का मौका मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि विद्याधन छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल

www.vidyadhan.org पर जाकर विद्यार्थी सीधे आवेदन कर सकते हैं। 2024 यूपी बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत अधिक व सीबीएसई और आईसीएसई में 8 सीजीपीए व दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 65 प्रतिशत या 6.5 सीजीपीए होना चाहिये। आवेदन के लिए विद्यार्थी की एक फोटो, हाईस्कूल परीक्षा का अंकपत्र व प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी का आय प्रमाण पत्र लगाना है।

11 वीं 12 वीं कक्षा में हर वर्ष 10 हजार दिए जाएंगे

शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किये हैं। छात्रवृति के लिए पात्र विद्यार्थियों आवेदन कराएं। इसके चयनितों को 11 वीं 12 वीं कक्षा में हर वर्ष 10 हजार दिए जाएंगे। आगे डिग्री कोर्स में 15 से 75 हज़ार प्रतिवर्ष छात्रवृति धनराशि पा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ई मेल-vidyadhan.up@sdfoundationindia.com व हेल्पडेस्क नम्बर 9663517131 एवं व्हाट्सएप्प नम्बर 8296010893 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts