नई दिल्ली। टी20 विश्वकप 2024 में ग्रुप डी में बांग्लादेश और श्रीलंका का मुकाबला शनिवार को डलास में खेला जाएगा। श्रीलंका जहां अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह हार चुका है। वहीं, बांग्लादेश का टी20 विश्वकप में यह पहला मैच है। बांग्लादेश टीम अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। इधर, श्रीलंका के पास भी पिछली मिली हार को भुलाकर नए तरीके से विश्वकप की शुरुआत करने का मौका है।
बांग्लादेश-श्रीलंका हेड टू हेड
देखा जाए तो दोनों टीमें अच्छी हैं। श्रीलंका के पास बल्लेबाजी में पथुम निशांका, कुशल और कामिंदू मेंडिस जैसे बैटर्स हैं तो गेंदबाजी में महेश तीक्षणा, मथिषा पथिराना जैसा स्पिन और तेज गेंदबाजी का मिश्रण है। हालांकि श्रीलंका की बैटिंग लाइनअप फॉर्म में नहीं लग रही है। इधर बांग्लादेशी टीम का भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वह अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, महमदुल्ला बल्लेबाजी में तो मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी में जलवा दिखा सकते हैं।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
तनजिद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हौसेन शांतो (कप्तान), तौहिद हर्दियो, शाकिब अल हसन, महमदुल्ला, जाकिर अली (विकेटकीपर), महेदी हसन, राषिद हॉसन, तंजिम हसन, मुस्तफिजुर रहमान।
श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथुम निशांका, कुशल मेंडिस, कामिंदू मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एजिंलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, वनिंदू हसरंगा (कप्तान), महेश तीक्षणा, मथिषा पथिराना, दुष्मांथा चमीरा।