कौन वीरेंद्र सहवाग… पाकिस्तान क्रिकेटर शाकिब अल हसन बुरी तरह ट्रोल हो गए

Remove term: Bangladeshi all-rounder awarded Player of the Match Bangladeshi all-rounder awarded Player of the MatchRemove term: Cricket CricketRemove term: Cricket News Cricket NewsRemove term: Pakistan Cricketer Shakib Al Hasan Pakistan Cricketer Shakib Al HasanRemove term: Shakib Al Hasan Shakib Al HasanRemove term: Special News Special NewsRemove term: trolled badly trolled badlyRemove term: Who Virender Sehwag Who Virender SehwagRemove term: कौन वीरेंद्र सहवाग कौन वीरेंद्र सहवागRemove term: क्रिकेट क्रिकेटRemove term: क्रिकेट न्यूज क्रिकेट न्यूजRemove term: खास खबर खास खबरRemove term: पाकिस्तान क्रिकेटर शाकिब अल हसन पाकिस्तान क्रिकेटर शाकिब अल हसनRemove term: बांग्लादेशी ऑलराउंडर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड बांग्लादेशी ऑलराउंडर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्डRemove term: बुरी तरह ट्रोल बुरी तरह ट्रोलRemove term: शाकिब अल हसन शाकिब अल हसन

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को हराया। नीदरलैंड 25 रन से हार गया। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने शानदार बल्लेबाजी की। शाकिब अल हसन ने 46 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बांग्लादेशी ऑलराउंडर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। हालांकि, प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद शाकिब अल हसन ने पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग पर तंज कसा।

‘वीरेंद्र सहवाग कौन हैं…’?’

हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने शाकिब अल हसन की आलोचना की थी। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि शाकिब अल हसन को संन्यास ले लेना चाहिए। लेकिन इससे शाकिब अल हसन नाराज हो गए। नीदरलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने वीरेंद्र सहवाग पर प्रतिक्रिया दी। शाकिब अल हसन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वीरेंद्र सहवाग के बारे में सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में शाकिब अल हसन कहते हैं कि वीरेंद्र सहवाग कौन हैं?

इसके अलावा शाकिब अल हसन कह रहे हैं कि मैं अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड वीरेंद्र सहवाग को समर्पित करना चाहता हूं, ताकि वह क्रिकेट पर भाषण देने को अलविदा कह सकें। शाकिब अल हसन का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार शाकिब अल हसन को ट्रोल कर रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग के साथ शाकिब अल हसन लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। आपको बता दें कि बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रनों से हरा दिया। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts