एग्जिट पोल कुछ भी कहें, I.N.D.I.A 4 जून को सरकार बनाने की स्थिति में होगा: मनोज झा

Remove term: मनोज झा मनोज झाRemove term: एग्जिट पोल एग्जिट पोलRemove term: I.N.D.I.A 4 जून I.N.D.I.A 4 जूनRemove term: यह सातवां चरण है यह सातवां चरण हैRemove term: बिहार में नौकरी मतलब तेजस्वी चल रहा बिहार में नौकरी मतलब तेजस्वी चल रहा

नई दिल्ली। आरजेडी के नेता मनोज झा ने आखरी चरण के मतदान के दौरान कहा की,’ यह सातवां चरण है, हर चरण की आहट एक बड़ा आकार ले चुकी है। पूरे बिहार में नौकरी मतलब तेजस्वी चल रहा है।

आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर अपने सबलीकरण के लिए लोग वोट कर रहे है। उन्होंने कहा की आज शाम को एग्जिट पोल जो भी प्रायोजित है, लेकिन 4 जून को जब पेटियां खुलेगी, तो इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में होगी सरकार बनाने के लिए।

नीतीश कुमार ने जो कमल का निशान पकड़ा था, वो बिहार ने स्वीकार नहीं किया। झा ने कहा की 4 जून के बाद लोगों को ऐसी चीज़े देखने को मिलेगी, जो अभी लोगों के जहन में न हो।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts