श्री बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे उत्तराखंड मेगास्टार रजनीकांत, देश की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना

Remove term: उत्तराखंड पुलिस उत्तराखंड पुलिसRemove term: मेगास्टार रजनीकांत मेगास्टार रजनीकांतRemove term: श्री बद्रीनाथ धाम श्री बद्रीनाथ धामRemove term: पुलिस अधिकारी रजनीकांत से मुलाकात पुलिस अधिकारी रजनीकांत से मुलाकात

उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट से रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर की गई, इसमें एक पुलिस अधिकारी रजनीकांत से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने केदारनाथ धाम का एक मोमेंटो भी रजनीकांत को गिफ्ट किया। रजनीकांत बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद ‘अभिभूत’ महसूस कर रहे हैं।

नई दिल्ली। मेगास्टार रजनीकांत इन दिनों तीर्थ यात्रा पर उत्तराखंड में हैं। उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ में दर्शन किए और प्रार्थना करते नजर आए, तमिल फिल्मों के एक्टर अरुण विजय ने केदारनाथ पहुंचे रजनीकांत की तस्वीर शेयर की। सफेद धोती और कुर्ते में, शॉल ओढ़े और सनग्लास लगाए रजनीकांत पहाड़ों के बैकग्राउंड में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। एकदम सादगी भरे अंदाज में पहुंचे रजनीकांत ने पैरों में एक नॉर्मल चप्पल पहने नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियलस ने तीर्थ करने पहुंचे रजनीकांत का स्वागत भी किया।

पुलिस ने रजनीकांत की यात्रा पर किया पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट से रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर की गई, इसमें एक पुलिस अधिकारी रजनीकांत से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने केदारनाथ धाम का एक मोमेंटो भी रजनीकांत को गिफ्ट किया। पोस्ट में बताया गया कि रजनीकांत बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद ‘अभिभूत’ महसूस कर रहे हैं और उन्होंने देश के सुख और समृद्धि की कामना भी की। तस्वीर शेयर करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने पोस्ट में लिखा, ‘श्री बद्रीनाथ दर्शन को पहुंचे भारतीय फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता रजनीकान्त जी का देवभूमि आगमन पर स्वागत एवं अभिनंदन, दर्शन उपरान्त उन्होंने कहा कि श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन से वह अभिभूत हैं। वे भगवान से जन कल्याण और देश की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।’

क्यों धार्मिक यात्रा पर चले रजनीकांत?

इससे पहले देहरादून पहुंचने पर रजनीकांत ने ANI से कहा था, ‘हर साल मुझे नए अनिभव मिलते रहे जिसकी वजह से मैं बार-बार मेरी आध्यात्मिक यात्रा जारी रखता हूं। मेरा मानना है कि इस बार भी, (मुझे) नए अनुभव मिलेंगे, रजनीकांत ने कहा कि ऐसी पवित्र यात्राएं उनकी ग्रोथ को और आगे बढ़ाती हैं। रजनीकांत ने आगे कहा, ‘पूरे विश्व को आध्यात्म की बहुत आवश्यकता है क्योंकि ये हर एक व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आध्यात्मिक होने का मतलब है कि शांति और अमन की जरूरत है। और मूलतः इसमें भगवान में आस्था होना शामिल है।’ रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अमिताभ बच्चन, फहाद फाजिल और राणा दग्गुबाती के साथ अपनी फिल्म ‘वेट्टईयां’ का शूट खत्म किया है। इसके बाद वो लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में गैंगस्टर अवतार में नजर आएंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts