योगी कैबिनेट की बैठक: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यूपी के तीन बड़े शहरों वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर के विकास प्राधिकरणों के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इन तीनों शहरों के विकास प्राधिकरणों में कई गांव शामिल किए जाएंगे।
इसके साथ ही आज कैबिनेट की बैठक में नकल रोकने के लिए प्रदेश में सख्त कानून बनाने समेत कुल 43 प्रस्ताव पास किए गए हैं। कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश दंड विधि संशोधन अध्यादेश 2024 के मसौदे को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अग्रिम जमानत के प्रावधान भी सख्त होंगे।
कैबिनेट बैठक में ये अहम प्रस्ताव भी पास हुए
- लखनऊ, प्रयागराज, कपिलवस्तु में पीपीपी मॉडल पर हेलीपैड बनाने का प्रस्ताव पास हुआ।
- प्राचीन धरोहरों को पीपीपी मॉडल (बरसाना जल महल मथुरा, शुक्ल तालाब कानपुर) पर दोबारा इस्तेमाल करने का प्रस्ताव पास
- कैबिनेट में मुख्यमंत्री पर्यटन फेलोशिप का प्रस्ताव पास। इसके तहत हर महीने 40 हजार दिए जाएंगे।
- गोरखपुर में महंत योगानंद की जन्मस्थली पर 407 वर्ग मीटर जमीन पर पर्यटन स्थल बनाया जाएगा।
- पर्यटन विभाग के बंद पर्यटक आवास गृह को पीपीपी पर चलाया जाएगा। राही मुंशीगंज, खुर्जा, देवा शरीफ, हरगांव को लीज पर दिया जाएगा।
- विद्युत निरीक्षक के संबंध में नियमावली बनाने का प्रस्ताव पास।
- अयोध्या कैंट क्षेत्र में 351.40 करोड़ से सीवेज योजना बनाने का प्रस्ताव पास।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...