सात साल का कैंसर पीड़ित बच्चा बना एक दिन का एडीजी जोन

कैंसर पीड़ित, एडीजी जोन, वाराणसी, सात साल के प्रभात कुमार रंजन, आईपीएस अफसर, प्रभात कुमार रंजन, कैंसर पीड़ित सात साल का बच्चा, टाटा मेमोरियल सेंटर, Cancer patient, ADG Zone, Varanasi, seven year old Prabhat Kumar Ranjan, IPS officer, Prabhat Kumar Ranjan, seven year old child suffering from cancer, Tata Memorial Center,

एडीजी जोन वाराणसी का एक दिन का प्रभार कैंसर पीड़ित सात साल के प्रभात कुमार रंजन के पास रहा। बच्चे की इच्छा है कि वह बड़ा होकर आईपीएस अफसर…

वाराणसी। एडीजी जोन वाराणसी का एक दिन का प्रभार कैंसर पीड़ित सात साल के प्रभात कुमार रंजन के पास रहा। बच्चे की इच्छा है कि वह बड़ा होकर आईपीएस अफसर बनेगा। बिहार के सुपौर जिले के तेकुना (प्रतापगंज) निवासी रंजीत कुमार दास के पुत्र प्रभात ब्रेन के कैंसर से पीड़ित हैं।

लहरतारा स्थित टाटा मेमोरियल सेंटर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेक ए विश नामक संस्था की ओर से गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों की इच्छाओं को पूरा कराया जाता है। इस क्रम में प्रभात ने आईपीएस बनने की इच्छा जाहिर की थी।

इसकी जानकारी होने पर एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने मंगलवार को बच्चे को उसके पिता रंजीत और मां संजू के साथ बुलाया। साथ में एनजीओ के लोग भी रहे। एडीजी जोन ने प्रभात को गुलदस्ता भेंट किया। अपनी कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान कार्यालय के सभी पुलिसकर्मी प्रभात से मिले और सलामी दी। इसके बाद जिप्सी में बैठकर प्रभात को भ्रमण कराया गया। प्रभात एलकेजी का छात्र है, पिछले साल उसके कैंसर होने की जानकारी हुई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts