नई दिल्ली। पिछले महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री काफी अच्छी रही। नई ई-वाहन नीति लागू होने के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी कम कर दी गई है, जिसके बावजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लोगों का उत्साह बरकरार है। मई 2024 में ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस, बजाज, एथर और हीरो मोटोकॉर्प देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड थे। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने 37,191 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। आपको बता दें कि मार्च 2024 में कंपनी ने सबसे ज्यादा 53,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।
टीवीएस ने पिछले महीने 11,737 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेंचे
ओला इलेक्ट्रिक के बाद, टीवीएस बाजार में अपना आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के मामले में दूसरे स्थान पर रही। टीवीएस ने पिछले महीने 11,737 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 18.42% है जबकि ओला इलेक्ट्रिक की हिस्सेदारी 49% है। बजाज की बात करें तो कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल चेतक के साथ बाजार में है। बजाज चेतक की पिछले महीने 9,189 यूनिट्स बिकीं और इसके साथ कंपनी ने 14.42% मार्केट शेयर का दावा किया।
बजाज ऑटो चेतक की भारतीय बाजार में है जबरदस्त मांग
बजाज ऑटो चेतक के दो वेरिएंट बेच रही है – अर्बन और प्रीमियम, जिनकी बाजार में भारी मांग है। कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप का विस्तार भारत के 164 शहरों में किया है। मई में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का चौथा सबसे बड़ा विक्रेता एथर एनर्जी था जिसने 6,024 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। इसके साथ ही एथर की बाजार हिस्सेदारी 9.45% तक पहुंच गई है। हीरो मोटोकॉर्प अपने विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की 2,453 इकाइयों की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रहा। मई 2024 में भारत में कुल मिलाकर 75,500 यूनिट इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए। इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी शामिल हैं।