अब ग्लोबल मार्केट में भूचाल, भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा बड़ा असर

अब ग्लोबल मार्केट, शेयर बाजार, लाल निशान पर खुला मार्केट, सेंसेक्स, निफ्टी, इंडेक्स धड़ाम, भारतीय शेयर बाजार, वैश्विक बाजार, सेंसेक्स 600 अंकों की गिरावट, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, प्री-मार्केट सेशन, Now global market, stock market, market opened on red mark, Sensex, Nifty, index crash, Indian stock market, global market, Sensex fell by 600 points, Bombay Stock Exchange, pre-market session,

नई दिल्ली: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर खुला। सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स धड़ाम हो गए, वैश्विक बाजार में मची अफरातफरी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंकों की गिरावट के साथ खुला, जबकि निफ्टी 180 अंक फिसला। इस बीच एक्सिस बैंक से लेकर टाटा स्टील तक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई।

सेंसेक्स 80000 से नीचे

गुरुवार को प्री-मार्केट सेशन में ही बाजार में गिरावट के संकेत मिल रहे थे। प्री-ओपन में सेंसेक्स 1002.94 अंक फिसलकर 79,145.94 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 248.50 अंकों की गिरावट के साथ 24,165 के स्तर पर खुला। खबर लिखे जाने के समय सुबह 9.25 बजे बीएसई सेंसेक्स 619.54 अंकों की गिरावट के साथ 79,529.34 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 182.55 अंकों की गिरावट के साथ 24,230.95 पर कारोबार कर रहा था।

इन 10 शेयरों में बड़ी गिरावट

लार्जकैप कंपनियों में एक्सिस बैंक शेयर (5.59%), आईसीआईसीआई बैंक शेयर (1.68%), टाटा स्टील शेयर (1.68%), रिलायंस शेयर 1% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, मिडकैप कंपनियों में जिंदल स्टील शेयर 2.93%, सेल शेयर 2.89%, मैक्स हेल्थ शेयर 2.66% और आईजीएल शेयर 2.50% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। स्मॉलकैप कंपनियों में जेकेपेपर शेयर 6.86% और क्रेसन शेयर 5% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

वैश्विक बाजार में बड़ी गिरावट

एसएंडपी और नैस्डैक इंडेक्स में साल 2022 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को भारी बिकवाली के चलते एसएंडपी 500 में 2.31 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है, जबकि नैस्डैक में 3.64 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है। अगर डाउ जोंस की बात करें तो इसमें 1.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

इन बड़ी कंपनियों के शेयरों में आई सुनामी

अमेरिकी बाजार में मचे इस कोलाहल के पीछे दुनिया की कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट को माना जा सकता है, जो खलनायक साबित हुई हैं। इनमें सबसे आगे दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला रही, टेस्ला के शेयर में 12.3 फीसदी की भारी गिरावट आई और यह 215.99 डॉलर प्रति शेयर के स्तर पर आ गया।

एलन मस्क ही नहीं बल्कि जेफ बेजोस से लेकर बोरेन वेफेट तक की संपत्ति में कमी

एलन मस्क ही नहीं बल्कि जेफ बेजोस से लेकर बोरेन वेफेट तक की संपत्ति में कमी आई है। टेस्ला के अलावा जिन अन्य बड़े शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, उनमें NVIDIA शामिल है, जो 6.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 114.25 डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा मेटा प्लेटफॉर्म्स का शेयर 5.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 461.27 डॉलर पर आ गया। इतना ही नहीं, दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक के शेयर 5 प्रतिशत फिसलकर 174.37 डॉलर पर आ गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts