WhatsApp के नए फीचर्स ने मचाई धूम, ये 5 हैं सबसे कमाल, चैटिंग और कॉलिंग का आएगा मजा

WhatsApp, फीचर्स ने मचाई धूम, चैटिंग, कॉलिंग, नए-नए फीचर्स रोलआउट, चैटिंग एक्सपीरियंस, नया बॉटम कॉलिंग इंटरफेस, एंड्रॉयड, इमेजिन योरसेल्फ, WhatsApp, Features created a buzz, Chatting, Calling, New Features Rollout, Chatting Experience, New Bottom Calling Interface, Android, Imagine Yourself,

नई दिल्ली। WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से और भी बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। पिछले कुछ दिनों में WhatsApp में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है। इनमें इमेजिन योरसेल्फ, चैट और कॉल के लिए फेवरेट टैब और नए बॉटम कॉलिंग इंटरफेस के साथ कई कमाल के फीचर्स शामिल हैं। यहां हम टॉप 5 नए फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके WhatsApp चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने का काम करते हैं। आइए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. नया बॉटम कॉलिंग इंटरफेस

WhatsApp का यह फीचर यूजर्स के बड़े काम का है। कंपनी ने iOS के लिए नया बॉटम कॉलिंग इंटरफेस रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नए इंटरफेस में आपको ऐप स्क्रीन के नीचे मॉडर्न, अपडेटेड और पहले से कॉम्पैक्ट कॉलिंग बार देखने को मिलेगा। इसमें कंपनी पहले से बड़े बटन भी ऑफर कर रही है। नए इंटरफेस के साथ यूजर्स आसानी से एक हाथ से WhatsApp कॉलिंग को मैनेज कर सकते हैं। अगर यह आपके डिवाइस तक नहीं पहुंचा है, तो आप अपडेट में इसे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी वीडियो कॉल इफेक्ट और फिल्टर के लिए AR (ऑगमेंटेड रियलिटी) लाने की भी तैयारी कर रही है। इसे फिलहाल एंड्रॉयड 2.24.16.7 के लिए WhatsApp बीटा में पेश किया जा रहा है।

WhatsApp, फीचर्स ने मचाई धूम, चैटिंग, कॉलिंग, नए-नए फीचर्स रोलआउट, चैटिंग एक्सपीरियंस, नया बॉटम कॉलिंग इंटरफेस, एंड्रॉयड, इमेजिन योरसेल्फ, WhatsApp, Features created a buzz, Chatting, Calling, New Features Rollout, Chatting Experience, New Bottom Calling Interface, Android, Imagine Yourself,

2. चैट और कॉल के लिए फेवरेट

WhatsApp का यह फीचर काफी काम का है। कंपनी इसे एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS के लिए भी रोल आउट कर रही है। इस फीचर की मदद से आप उन कॉन्टैक्ट या ग्रुप को फेवरेट टैब में ऐड कर सकते हैं जिनसे आप सबसे ज्यादा बात करते हैं। फेवरेट फिल्टर का ऑप्शन आपको स्क्रीन के टॉप पर ऑल, अनरीड और ग्रुप के बीच में मिलेगा। वहीं, कॉल फेवरेट फीचर के लिए आपको नीचे दिए गए कॉल आइकन पर टैप करना होगा।

3. चैनल में मैसेज और मीडिया फॉरवर्ड करना

कंपनी iOS के लिए इस फीचर का स्टेबल वर्जन रोल आउट कर रही है। अभी तक कंपनी WhatsApp चैनल चलाने वाले यूजर्स को डिवाइस में मौजूद मीडिया फाइल्स को ही चैनल में शेयर करने का ऑप्शन दे रही थी। अब कंपनी दूसरे चैनल से इमेज, वीडियो और GIF को भी चैनल में फॉरवर्ड करने का ऑप्शन दे रही है। इस फीचर के आने से मीडिया फाइल को चैनल में शेयर करने से पहले डिवाइस में सेव करने की समस्या दूर हो गई है।

4. बल्क में कई स्टिकर मैनेज करना

WhatsApp स्टिकर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को यह फीचर काफी पसंद आएगा। नया फीचर यूजर्स को कलेक्शन में कई स्टिकर को सबसे ऊपर ले जाने का ऑप्शन देता है। इसके साथ ही इस फीचर की मदद से यूजर्स एक साथ कई स्टिकर को डिलीट भी कर पाएंगे। कंपनी फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड 2.24.16.9 के लिए WhatsApp बीटा में दे रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

5. WhatsApp में मेटा AI

पिछले महीने मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp में मेटा AI के लिए बड़े अपडेट की घोषणा की थी। WhatsApp पहले से ही यूजर्स को मेटा AI के जरिए सेटअप फोटो के सेट से पर्सनलाइज्ड AI जनरेटेड इमेज बनाने का ऑप्शन दे रहा था, लेकिन अब यूजर्स को कई और कमाल के फीचर मिल गए हैं। इमेजिन योरसेल्फ इन्हीं फीचर में से एक है। इसकी मदद से यूजर अलग-अलग आउटफिट और लुक में अपनी खुद की इमेज बना पाएंगे। कंपनी फिलहाल यह फीचर अमेरिका में दे रही है। आने वाले दिनों में इसे भारत और अन्य बाज़ारों में भी पेश किया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts