Nautapa Active in UP: नौतपा के एक्टिव होने से गर्मी का कहर, 51 लोगों की मौत

Remove term: Nautapa Active in UP Nautapa Active in UPRemove term: नौतपा के एक्टिव नौतपा के एक्टिवRemove term: 51 लोगों की मौत 51 लोगों की मौतRemove term: उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेशRemove term: गर्मी के सितम से बेहाल गर्मी के सितम से बेहाल

Nautapa Active in UP: उत्तर प्रदेश में  गर्मी के सितम से बेहाल है। पिछले 6 दिनों से नौतपा के एक्टिव होने से गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। यही कारण है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में सूरज की तपिश और लू की चपेट में आने से लगभग 51 लोगों की मौत की खबर है। केवल बुंदेलखंड में गर्मी और लू लगने से 31 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें महोबा में 8, हमीरपुर में 7, चित्रकूट में 6, फतेहपुर में 5 बांदा में 3 और जालौन में 2 व्यक्तियों को जान से हाथ धोना पड़ा है। जहां, बुधवार को प्रयागराज 48.8 डिग्री टेंपरेचर के साथ प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा तो कानपुर भी पीछे नहीं रहा। कानपुर में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री रहा, जो राज्य का दूसरा सबसे गर्म शहर घोषित हुआ।

यहां हुई इतने लोगों की मौत

हमीरपुर जिले में गर्मी कहर बरपा रही है। यहां नौतपा के पांचवे दिन अलग-अलग स्थानों पर लू और बुखार से सात लोगों की मौत हो गई। इनमें से राठ क्षेत्र में 4, सुमेरपुर में दो और गहरौली क्षेत्र में एक की मौत हुई। बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 47.6 और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

गर्मी एवं लू की वजह से लोगों की हालत खराब

उधर, हमीरपुर के पड़ोसी जिले महोबा में आठ लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। राठ के जरिया थाना क्षेत्र की पवई गांव निवासी सियारानी ने बताया कि उनके पिता रामदास (78) उनके घर में रहते थे। मंगलवार को पिता को लू लग गई। शाम चार बजे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, कोतवाली क्षेत्र स्थित पहाड़ी गांव निवासी रामस्वरूप की 7 माह की बेटी अमृता को लू लगने से बुखार आ गया। उसे भी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेज दिया। लेकिन, शाम को तेज बुखार के कारण उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार के लक्षण सभी मरीजों में पाए गए थे। किसी को उल्टी, दस्त की समस्या को कोई उल्टी दस्त और बुखार से जूझ रहा था।

Remove term: Nautapa Active in UP Nautapa Active in UPRemove term: नौतपा के एक्टिव नौतपा के एक्टिवRemove term: 51 लोगों की मौत 51 लोगों की मौतRemove term: उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेशRemove term: गर्मी के सितम से बेहाल गर्मी के सितम से बेहाल

नौतपा से यूपी पस्त

उधर, प्रतापगढ़ में भी बुधवार को 2 लोगों की लू लगने से मौत हुई है। आपको बता दें कि नौतपा से यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों की हालत बेहद खराब है। तापमान रोजाना नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। इस भीषण गर्मी में लोग डायरिया, बुखार समेत गश खाकर गिर रहे हैं। राज्य के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार है। लेकिन, प्रयागराज गर्मी के मामले में टॉप पर है। यहां अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस के मीटर को छू गया है। दावा है कि पिछले तीन सालों में यह दूसरा मौका है, जब प्रयाग में टेंपरेचर 48.8 डिग्री को टच कर गया है। भीषण गर्मी के बीच कूलर एसी ने भी काम करना बंद कर दिया है। वहीं, कानपुर भी उमस और लू की जद में है, यहां रात्रि 12 बजे दिन जैसी गर्म हवाएं बह रही हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आने वाले दिनों में गर्मी से त्रस्त जनता को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 30 मई यानी आज गुरुवार को आसमान से राहत की बूंदें बरस सकती हैं। तो आइये जानते हैं अगले 2 जून तक कहां-कहां बारिश होगी और कहां गर्मी का कहर जारी रहेगा।

बुधवार का तापमान

  • प्रयागराज – 48.8 डिग्री सेल्सियस
  • कानपुर – 48.4 डिग्री सेल्सियस
  • आगरा – 48 डिग्री सेल्सियस
  • हमीरपुर – 47.6 डिग्री सेल्सियस
  • झांसी – 47.5 डिग्री सेल्सियस
  • उरई-47.4 डिग्री सेल्सियस
  • वाारणसी 47.4 डिग्री सेल्सियस
  • फतेहपुर -46.2 डिग्री सेल्सियस
  • सुलतानपुर – 46 डिग्री सेल्सियस
  • इटावा – 45.4 डिग्री सेल्सियस
  • बाराबंकी- 42 डिग्री सेल्सियस
  • हरदोई – 44 डिग्री सेल्सियस
  • गोरखपुर- 44 डिग्री सेल्सियस
  • बलिया – 43 डिग्री सेल्सियस
  • बहराइच – 45 डिग्री सेल्सियस
  • अयोध्या-43 डिग्री सेल्सियस
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts