Lok Sabha Elections 2024: सातवें और अंतिम चरण, यूपी में सुबह 11 बजे तक 28.02 प्रतिशतम तदान हुआ

Remove term: Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Elections 2024Remove term: सातवें और अंतिम चरण सातवें और अंतिम चरणRemove term: लोकसभा चुनाव लोकसभा चुनावRemove term: लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.02 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा मतदान महराजगंज में 29.66 प्रतिशत हुआ है, जबकि वाराणसी में सबसे कम 26.13 प्रतिशत ही मतदान हो सका है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.02 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा मतदान महराजगंज में 29.66 प्रतिशत हुआ है, जबकि वाराणसी में सबसे कम 26.13 प्रतिशत ही मतदान हो सका है।

इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा में बूथ संख्या 191 , 192 , 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगा दिया गया। सपा ने चुनाव अधिकारियों द्वारा धांधली का आरोप लगाया है।

यूपी में 11 बजे तक 28.02 प्रतिशत तक हुआ मतदान

. गाजीपुर में 27.49 प्रतिशत मतदान
. रॉबर्ट्सगंज में 28.01 प्रतिशत मतदान
. देवरिया में 28.10 प्रतिशत मतदान
. मिर्जापुर में 29.54 प्रतिशत मतदान
. वाराणसी में 26.48 प्रतिशत मतदान
. गोरखपुर में 27 प्रतिशत मतदान
. बांसगांव में 28.30 प्रतिशत मतदान
. घोसी में 27.64 प्रतिशत मतदान

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts