लखनऊ: पुलिस का आधुनिकीकरण न होना खतरे में पड़ जाएगा कानून का प्रशासन: CM योगी बोलेः

पुलिस, आधुनिकीकरण, कानून का प्रशासन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सरकारी आवास, उच्चीकृत पीआरवी, फ्लैग ऑफ, यातायात कर्मी, Police, Modernization, Administration of Law, Chief Minister Yogi Adityanath, Government Residence, Upgraded PRV, Flag Off, Traffic Personnel,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर यूपी 112 के दूसरे चरण के तहत उच्चीकृत पीआरवी के फ्लैग ऑफ और यातायात कर्मियों को एसी हेलमेट वितरित किया।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने देश के अंदर न केवल अपनी नई पहचान बनाई है, बल्कि राज्य को भी एक नई पहचान दिलाने में महती भूमिका का निर्वहन किया है। राज्य में कायम किए गये कानून के राज को दुनिया देख रही है। इसने पुलिस का सम्मान बढ़ाया है।

पुलिस, आधुनिकीकरण, कानून का प्रशासन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सरकारी आवास, उच्चीकृत पीआरवी, फ्लैग ऑफ, यातायात कर्मी, Police, Modernization, Administration of Law, Chief Minister Yogi Adityanath, Government Residence, Upgraded PRV, Flag Off, Traffic Personnel,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को अपने सरकारी आवास पर यूपी 112 के दूसरे चरण के तहत उच्चीकृत पीआरवी के फ्लैग ऑफ और यातायात कर्मियों को एसी हेलमेट वितरण करने के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि अगर आधुनिकीकरण नहीं होगा तो पुलिस बल पिछड़ जाएगा। जिसका असर कानून के राज पर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय लगभग हर जनपद में पीआरवी-112 के पुलिसकर्मियों ने जनता की सेवा में अपनी पूरी ताकत लगाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर जो सूत्र दिए हैं, उनका अनुसरण करते हुए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना है। स्मार्ट पुलिसिंग आज के समय की आवश्यकता है।

उन्होंने पुलिस बल की सराहना करते हुए कहा कि निवेश और व्यापार की नई संभावनाओं तथा विकास एवं रोजगार के नए मुकाम तक पहुंचाने में पुलिस ने मदद की है। कानून का राज स्थापित होने से यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts