Gullak-4: ‘बिट्टू की मम्मी’ को ‘मिश्रा फैमिली’ में इतना इंटरेस्ट क्यों: शांति मिश्रा

बिट्टू की मम्मी, मिश्रा फैमिली, शांति मिश्रा, वेब सीरीज, Gullak 4, गीतांजलि कुलकर्णी, एक पॉडकास्ट, शांति मिश्रा के डायलॉग, डायलॉग, सीरीज, Bittu ki mummy, Mishra family, Shanti Mishra, web series, Gullak 4, Geetanjali Kulkarni, a podcast, Shanti Mishra's dialogues, dialogues, series,

Gullak 4: एक जैसी वेब सीरीज जो दर्शकों के दिलों-दिमाग में रम जाए। जी हां, कुछ ऐसा ही किया है ‘गुल्लक’ ने। इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। अब भई अगर बात गुल्लक की हो रही है, तो ‘बिट्टू की मम्मी’ और ‘मिश्रा फैमिली’ के किस्सों पर चर्चा ना हो ये तो नहीं हो सकता। अगर आपने इस सीरीज को देखा है, तो आपको ये तो पता ही होगा कि ‘बिट्टू की मम्मी’ को ‘मिश्रा फैमिली’ में बहुत दिलचस्पी है। अब ऐसे में सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या है, जो ‘बिट्टू की मम्मी’, ‘मिश्रा फैमिली’ में इतनी इंटरेस्टेड है? अगर आप भी जानना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं…

गीतांजलि कुलकर्णी ने दिया ये जवाब

दरअसल, एक पॉडकास्ट के दौरान जब गीतांजलि कुलकर्णी से पूछा गया कि ‘बिट्टू की मम्मी’ को ‘मिश्रा फैमिली’ में इतना इंटरेस्ट क्यों है? तो शांति मिश्रा इस पर बेहद गजब का जवाब देती हैं। जी हां, इस सवाल का जवाब देते हुए पहले शांति खूब हंसती हैं। फिर वो कहती हैं कि क्या होता है ना कि इट्स लव-हेट रिलेशनशिप। अगर वो होगा तो फिर भी तकलीफ होगी और नहीं होगा तो भी तकलीफ होगी। मुझे लगता है कि ऐसे लोग हमेशा आपकी लाइफ में होते हैं, जो प्यार भी करते हैं और परेशान भी करते हैं, तो वैसी है ‘बिट्टू की मम्मी’।

वो मेरी जूनियर थी- गीतांजलि

हां, इसके अलावा ये भी है कि सुनीता बहुत डियर फ्रेंड हैं, वो एनएसडी में मेरी जूनियर थी। हमारी दोस्ती तभी भी थी और अभी भी है। गीतांजलि ने आगे कहा कि जब हम सेट पर होते हैं, तो हम खूब बातें करते हैं और अभी को कान्स जाकर आई, तो मैं उसके लिए बहुत खुश हूं और मुझे उस पर बहुत गर्व है। इसके अलावा शांति मिश्रा अपने फेवरेट डायलॉग के बारे में भी बताते हैं।

सीरीज में शांति मिश्रा के डायलॉग

जी हां, इस बारे में बात करते हुए वो कहती हैं कि अगर शांति मिश्रा के डायलॉग की बात करें तो शांति मिश्रा जब कहती हैं कि इतने बड़े हो गए अभी भी अपनी चड्ढियां धोना नहीं सीखा। इसके अलावा जब वो कहती हैं कि हम तहरी बना रहे हैं किसी को खाना है तो बता दो। मुझे ये बहुत पसंद है। एक और डायलॉग के बारे में कहती हैं कि अच्छा अपनी शादी को 25 साल हो गए, तो वो कहती हैं कि शादी का तो पता नहीं, लेकिन दहेज को जरूर हो गए। इस सीजन के एक डायलॉग के बारे में वो कहती हैं कि इस सीजन में भी एक ऐसा डायलॉग है और वो है कि ये आधा सरिया किसलिए लाया है? तो वो कहती हैं कि इसमें नावे में फंसाकर तुम्हारे पापा हेलीकॉप्टर का पंखा बनेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts