16GB RAM और 6000mAh बैटरी के साथ सस्ता 5G फोन लॉन्च, जानें कीमत

6000mAh बैटरी, Y-सीरीज पोर्टफोलियो, भारत, चीनी स्मार्टफोन, मिड-रेंज स्मार्टफोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, Vivo Y58 5G, स्पेसिफिकेशन, 6000mAh battery, Y-series portfolio, India, Chinese smartphones, mid-range smartphones, artificial intelligence, e-store, e-commerce platform Flipkart, Vivo Y58 5G, specifications

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने 20 जून यानी आज भारत में अपनी Y-सीरीज पोर्टफोलियो में वीवो Y58 5G लॉन्च कर दिया है। मिड-रेंज स्मार्टफोन में सेगमेंट में सबसे ज्यादा 6,000 mAh की बैटरी मिल रही है। इसके अलावा, इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा सिस्टम है। स्मार्टफोन हिमालयन ब्लू और ग्रीन कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। चलिए पहले फोन की कीमत और ऑफर पर एक नजर डालते हैं…

कीमत और वेरिएंट

Vivo Y58 5G को कंपनी ने 19,499 रुपये की कीमत में 8GB रैम और 128GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन अब भारत में कंपनी के ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। शुरुआती ऑफर के लिए, ग्राहक SBI, Yes Bank, Bank of Baroda, IDFC First और IndusInd Bank सहित चुनिंदा बैंक कार्ड से 1,500 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं।

6000mAh बैटरी, Y-सीरीज पोर्टफोलियो, भारत, चीनी स्मार्टफोन, मिड-रेंज स्मार्टफोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, Vivo Y58 5G, स्पेसिफिकेशन, 6000mAh battery, Y-series portfolio, India, Chinese smartphones, mid-range smartphones, artificial intelligence, e-store, e-commerce platform Flipkart, Vivo Y58 5G, specifications

स्पेसिफिकेशन

Vivo Y58 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM दी गई है और इसमें 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है जिससे इसमें कुल 16GB RAM हो जाती है। साथ ही इसमें 128GB स्टोरेज मिलती है। यह डिवाइस फनटच OS 14 पर रन करता है और इसमें 4 साल तक अपडेट मिलेंगे। डिवाइस में 6.72 इंच का FHD डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1024 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले को TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट आई केयर सर्टिफाइड किया गया है और इसमें 2.5D डिस्प्ले है।

के कैमरा फीचर्स

कैमरे के मामले में भी ये डिवाइस काफी जबरदस्त है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 MP का HD मेन कैमरा और 2MP का बोकेह कैमरा दिया गया है। फ्रंट में इसमें 8MP का पोर्ट्रेट कैमरा है। वीवो Y58 5G में 44W फास्ट चार्जर के साथ 6000 mAh की दमदार बैटरी है। इसमें IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। फोन साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई (2.4G, 5G), ब्लूटूथ 5.0 से लैस है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts