सरकारी बैंक ने होम लोन पर दिया झटका, लोन हुआ मंहगा जाने कितना देना होगा ब्याज

सरकारी बैंक, लोन पर दिया झटका, लोन हुआ मंहगा, ब्याज, नई ब्याज दर, Government bank, shock on loan, loan becomes expensive, interest, new interest rate,

बैंक ऑफ बड़ौदा: सरकारी बैंक बैंक ऑफ बरोदा ने अपने ग्राहकों को होम लोन पर झटका दिया है। बैंक ने 10 अप्रैल से अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड रेट में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0।05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 1 महीने की अवधि के लोन को छोड़कर सभी अवधियों पर की गई है। अब बैंक की ओर से अधिकतम ऋण दर 8।85% हो गई है।

कितनी बढ़ी ब्याज दरें?

बैंक ने ओवरनाइट लेंडिंग रेट 8।05% से बढ़ाकर 8।10% कर दिया है। तीन महीने, छह महीने और एक साल की अवधि में भी 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है। तीन महीने के कार्यकाल में 8।40% से बढ़कर 8।45% हो गया, छह महीने के कार्यकाल में 8।60% से बढ़कर 8।65% हो गया; वहीं 1 साल की अवधि पर दर 8।80% से बढ़ाकर 8।85% कर दी गई है। एक महीने की अवधि की दर को 8।30% पर अपरिवर्तित रखा गया है।

नई ब्याज दर कब लागू होगी?

यह ब्याज दर 12 12 अप्रैल 2024 से लागू होगी। आपको बता दें कि इससे पहले बैंक ने जनवरी में भी कर्ज महंगा किया था। फिर 12 जनवरी, 2024 से एमसीएलआर में रातोंरात, छह महीने और एक साल की अवधि के लिए 5 आधार अंक या 0।05% की बढ़ोतरी की गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts