बिहार में मालगाड़ी के टैंकर पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रोकी गईं, कई ट्रेनों के रूट बदले गए

कटिहार, आजमनगर रूट, ट्रेन परिचालन बाधित, ट्रेनें रोकी गईं, कई ट्रेनों के रूट बदले गए, कुमेदपुर रेलखंड, लदी मालगाड़ी, मालगाड़ी सिलीगुड़ी, कटिहार, 5 टैंकर पटरी से उतरे, Katihar, Azamnagar route, train operations disrupted, trains stopped, routes of many trains changed, Kumedpur railway section, loaded goods train, goods train Siliguri, Katihar, 5 tankers derailed,

बिहार के आजमनगर: कुमेदपुर रेलखंड पर तेल से लदी मालगाड़ी का एक टैंकर पटरी से उतर गया। घटना शुक्रवार सुबह 10:45 बजे की है। मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वह रेलवे फाटक संख्या एनसी 82 के पास पहुंची, बीच में मौजूद 5 टैंकर पटरी से उतर गए। इन टैंकरों में तेल भरा हुआ है।

मालगाड़ी के टैंकर पटरी से उतरे

मालगाड़ी के टैंकर पटरी से उतर गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, इस हादसे के बाद कटिहार-आजमनगर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया।

कई ट्रेनें रोकी गईं, कई ट्रेनों के रूट बदले गए

मालगाड़ी के टैंकर के पटरी से उतरने के बाद इस रूट से आने वाली ट्रेनों को दूसरे रूट पर भेजा जा रहा है या फिर ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया गया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। उधर, हादसे की खबर मिलते ही बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया।

कटिहार रेल मंडल से तकनीकी टीम रवाना

कटिहार रेल मंडल से तकनीकी टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। यह जानकारी सामने आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मालगाड़ी के टैंकर को पटरी पर लाने में कई घंटे लग सकते हैं। इधर, मालगाड़ी के पटरी से उतरते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोग अपने मोबाइल में हादसे की तस्वीरें और वीडियो कैद करते नजर आए। उधर, इस हादसे के कारण इस रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts