सिमडेगा: एटीएस ने शुक्रवार को सिमडेगा जेल परिसर में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल एटीएस यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने अचानक जेल में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें परिसर में बने नए बैरक से एक स्मार्ट फोन मिला। आशंका है कि इस फोन का इस्तेमाल कई आपराधिक घटनाओं में किया गया था। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने उस मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है।
इसी जेल में बंद है गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा
इसी जेल में गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा आकाश राय बंद है। बताया जाता है कि वह जेल के अंदर से कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिला रहा था। जब एटीएस को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इस जेल परिसर में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें एक स्मार्ट फोन बरामद हुआ। आशंका है कि इस फोन के जरिए वह कई घटनाओं को अंजाम दिला रहा था। फिलहाल एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जांच के बाद ही पूरी तरह से पुष्टि हो पाएगी कि इस मोबाइल फोन के जरिए किन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।
कौन है आकाश राय
आकाश राय को वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में है। लेकिन जेल में रहने के बावजूद उसने अपराध की दुनिया में अपना दबदबा कायम रखा है। वह पिछले दो साल से सिमडेगा जेल में बंद है। उसे अमन साहू का करीबी माना जाता है। अपना दबदबा कायम रखने के लिए वह कई जमीन कारोबारी और कारोबारियों से रंगदारी मांगता था। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था। झारखंड के अलावा आसपास के राज्यों में भी उसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके कई ऐसे शूटरों से संपर्क हैं जो उसके निर्देश पर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं।