नीट परीक्षा का रिजल्ट आते ही अगले दिन नौवीं मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, सुसाइड नोट में लिखा ‘सॉरी पापा मुझसे नहीं हो पाएगा’

नीट परीक्षा, रिजल्ट, छात्रा ने लगाई छलांग, नौवीं मंजिल, सॉरी पापा मुझसे नहीं हो पाएगा, कोचिंग, राजस्थान, MBS अस्पताल, आत्महत्या, सुसाइड नोट, सुसाइड किया, NEET exam, result, student jumped, ninth floor, sorry papa, I will not be able to do it, coaching, Rajasthan, MBS hospital, suicide, suicide note, committed suicide,

नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा में पढ़ाई करने के लिए आई एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। बागिशा तिवारी नाम की छात्रा ने बिल्डिंग की नवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। वह यहां एक कोचिंग में पढ़ाई करती थी। मृतक छात्रा मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली है। वह नीट की परीक्षा के रिजल्ट के बाद से तनाव में चल रही थी। आत्महत्या करने वाली छात्रा कोटा के जवाहर नगर इलाके में अपने भाई और मां के साथ रहती थी। आत्महत्या के बाद मृतक छात्रा बागिशा के शव को MBS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

10 छात्र-छात्रा कोटा में आत्महत्या कर चुके

कोटा में छात्र-छात्राओं की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले पांच महीनों में 10 छात्र-छात्रा कोटा में आत्महत्या कर चुके हैं। मध्य प्रदेश के रीवा जिले की निवासी बागीशा तिवारी कोटा के एक कोचिंग संस्थान में नीट-यूजी की तैयारी कर रही थी। जवाहर नगर पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर हरिनारायण शर्मा ने बताया कि छात्रा का भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है और वह संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने मंगलवार को नीट यूजी के परिणाम घोषित किए थे। सर्किल इस्पेक्टर ने बताया कि बागीशा जब इमारत की नौवीं मंजिल की बालकनी से छलांग जाने जा रही थी तो एक महिला ने उसे ऐसा करते हुए देखा था और उसे रोकने की कोशिश की भी लेकिन बागीशा नहीं रुकी और उसने छलांग लगा दी।

अप्रैल में भी छात्र ने की थी आत्महत्या

इससे पहले अप्रैल के महीने में भी एक छात्र ने आत्महत्या की थी। इस छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दी थी और सुसाइड नोट भी छोड़ा था। छात्र ने अपने रजिस्टर में लिखा था कि ‘सॉरी पापा मुझसे नहीं हो पाएगा’। कोटा में कई छात्र उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाने पर जान दे देते हैं। इसे रोकने के लिए प्रशासन ने हर हॉस्टल के हर कमरे में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा भी छात्रों की आत्महत्या रोकने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। हालांकि, ये प्रयास छात्रों की आत्महत्या के मामले कम नहीं कर पा रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts