विराट के बाद टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने किया T20I से संन्यास का ऐलान, फैंस हुए भावुक

फाइनल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा, रोहित शर्मा, टीम इंडिया, बड़ी गलती, फाइनल मुकाबला, साउथ अफ्रीका, ट्रॉफी, टीम इंडिया, टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका, Final, T20 World Cup 2024 Rohit Sharma, Rohit Sharma, Team India, Big Mistake, Final Match, South Africa, Trophy, Team India, Team India, South Africa, संन्यास का ऐलान,

रोहित शर्मा टी20 रिटायरमेंट: भारत ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। देशभर में जश्न का माहौल है। इस बीच एक के बाद एक दो भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पहले विराट कोहली ने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 क्रिकेट मैच है, वहीं कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

इस मामले पर आईसीसी ने भी पोस्ट किया

इसकी जानकारी आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी दी है। आईसीसी ने लिखा, ”विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसला किया है।” दरअसल, 37 साल के रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

इसके साथ ही भारत ने चौथी बार वर्ल्ड कप (ODI, T20) का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया। इस जीत से 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका मिला। लेकिन फिर कोहली और रोहित के टी20 से संन्यास के ऐलान ने भी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है।

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “यह मेरा आखिरी मैच भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। मैं इसे (ट्रॉफी) बहुत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। मैं मैं चाहता हूं कि ऐसा हो और मैं बहुत खुश हूं कि इस बार हमने यह लक्ष्य हासिल कर लिया।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts