Maruti S-Presso की जबरदस्त कार एक 4 seater hatchback वैसे तो इंडियन मार्केट में इसकी क़ीमत Rs. 4.26 – 6.11 लाख बताई जा रही। लेकिन आप इसे मात्र 47 हज़ार रुपए डाउन पेमेंट कर आसान किस्तों पर घर ला सकते हैं। मात्र 47 हज़ार डाउन पेमेंट पर घर लाये रॉयल look वाली Maruti S-Presso की शानदार कार।
Maruti S-Presso का फीचर्स
इंडियन मार्केट में 4 seater hatchback Maruti S-Presso में फीचर्स के तौर पर power steering,सामने पॉवर खिड़कियाँ,लॉक – रोधी ब्रेकिंग प्रणाली,एयर कंडीशनर,ड्राइवर एयरबैग,यात्रीयो का आइरबाग,व्हील कवर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। जो अन्य फीचर्स के तौर पर आपको Android Auto और Apple CarPlay के साथ Touchscreen Infotainment System भी दिया जायेगा। साथ ही आपको रिमोट कीलेस एंट्री,निष्क्रिय अवस्था में इंजन चालू/बंद,डिजिटल उपकरण क्लस्टर,रियर पार्किंग सेंसर,ऑटो दरवाज़ा लॉक,कैमरा उलटना,रियर पावर विंडो जैसे बहुत से मजबूत फीचर्स भी दिए जायेगे।
Maruti S-Presso Engine & Mileage
इसमें 1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68 बीएचपी की पॉवर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके पेट्रोल मॉडल की माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर के आस-पास है, जबकि सीएनजी वैरिएंट में 32.73 km/kg तक की माइलेज मिलती है।
Maruti S-Presso Price & EMI Plan
मार्केट में ये एस-प्रेसो गाड़ी की कीमत 4.26 लाख से शुरू होकर 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक बताई जा रही।जो EMI Plan वहीं अगर की बात करे तो 47,000 की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। डाउन पेमेंट करने के बाद 48 महीना तक 10,693 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।मात्र 47 हज़ार डाउन पेमेंट पर घर लाये रॉयल look वाली Maruti S-Presso की शानदार कार।