चुनाव के बाद सीएम योगी की मंत्रियों के साथ पहली बैठक, नहीं थे दोनों डिप्टी सीएम

लोकसभा चुनाव 2024, डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनता दर्शन, कार्य योजना, Lok Sabha Elections 2024, Deputy CM, Chief Minister, Chief Minister Yogi Adityanath, Janata Darshan, Action Plan,

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शनिवार को पहली बार मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी मंत्री शामिल हुए थे लेकिन दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नहीं थे। कहा जा रहा है कि, इस बैठक में सीएम ने उम्मीद के मुताबिक, सीटें नहीं आने की समीक्षा की।

मंत्री अपने विभाग की कार्य योजना बना कर दें

कहा जा रहा है कि, इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों से जनता के बीच जाने के लिए कहा है। साथ ही मंत्री अपने अपने विभाग के काम में तेजी लाएं इसको लेकर भी कहा है। हर मंत्री अपने विभाग की कार्य योजना बना कर दे। योगी ने प्रभार वाले मंत्रियों को जिलों मे जाकर समीक्षा करने को कहा। इस दौरान योगी ने सांसद बने मंत्रियों और विधायकों को बधाई दी।

काम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं

बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ में पहुंचे और पीड़ितों की समस्या को सुना। इसके साथ ही समस्या के निस्तारण का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता दर्शन में उपचार के लिए आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्र भी आए, जिस पर मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि संबंधित जनपदों में कागजी कार्रवाई कर मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts