अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा-ऐसे बयान के लिए मांगे सार्वजनिक रूप से क्षमा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अध्यक्ष अखिलेश यादव, अखिलेश यादव, सपा मुखिया अखिलेश यादव, भाजपा नेता नीरज सिंह, संपूर्ण संत समाज, Deputy CM Keshav Prasad Maurya, President Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav, SP chief Akhilesh Yadav, BJP leader Neeraj Singh, entire saint community,

लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, आपके बयानबाज़ी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है। इसके साथ ही भाजपा नेता नीरज सिंह ने भी अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधा है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, सपा मुखिया अखिलेश यादव जी आप कांग्रेस के मोहरा और राहुल गांधी के दरबारी बनने के बाद से भाषा की मर्यादा भूल गए हैं और आपके बयानबाज़ी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है । ऐसे बयान के लिए आप सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगें। आपकी भाषा ही सपा को समाप्त वादी पार्टी बनायेगी।

वहीं, भाजपा नेता नीरज सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा कि, समाजवाद का चोला ओढ़े, घूम रहे जयचंद। संस्कार बोल रहे हैं, कौन है संत महन्त…दरअसल, अखिलेश ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, भाषा से पहचानिए असली सन्त-महन्त, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनन्त…

बता दें कि, अखिलेश यादव ने इन दिनों लगातार सीएम योगी पर निशाना साध रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, हमने या समाजवादियों ने कभी संतो, महंतों, साधुओं के बारे में कभी कुछ नहीं कहा। अगर मुख्यमंत्री जी अपने ऊपर लेते हैं तो हम उन्हें मठाधीश मुख्यमंत्री कहेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts