LU Student Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक शादी में फ्री का खाना खाने पहुंचे छात्रों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, सोमवार को आईटी चौराहे के पास एक मैरिज लॉन में बारात पहुंची थी. इस शादी में बारात के साथ लखनऊ यूनिवर्सिटी के भी कुछ छात्र खाना खाने के लिए पहुंच गए. इस दौरान कुछ लोगों ने पहचान लिया कि ये बिन बुलाए मेहमान है.
फ्री का खाना खाने पहुंचे लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र
जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई कि आप किसकी तरफ से हो. लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र पकड़े गए कि वह बिन बुलाए फ्री की दावत खाने पहुंचे हैं. जिसके बाद छात्रों को डांटकर वहां से भगा दिया गया. छात्र शादी समारोह से चले गए. सभी को लगा कि अब मामला शांत हो चुका है, लेकिन थोड़ी ही देर में छात्रों ने अपने साथ करीब 60-70 लड़के बुला लिए और शादी समारोह में घुस गए.
शादी में 1 घंटे तक छात्रों ने मचाया उत्पाद
इसके बाद छात्रों ने जमकर उत्पाद मचाया. ना सिर्फ खाने के काउंटर पलट दिए बल्कि वहां लगी कुर्सियां भी फेंकना शुरू कर दिया. बीच में जो भी लोग आ रहे थे, छात्र उनके साथ भी मारपीट कर रहे थे. यहां तक कि शादी समारोह में खड़ी कई गाड़ियों के साथ भी तोड़फोड़ की गई. महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. छात्रों द्वारा मचाए गए इस उत्पाद में कई लोग घायल हो गए. छात्रों ने करीब 1 घंटे तक शादी समारोह में उत्पाद मचाया.
मैरिज लॉन में बमबाजी-फायरिंग
उत्पाद बढ़ने पर पुलिस मैरिज लॉन पहुंची और छात्रों को गिरफ्तार कर ले गई. घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है. दूल्हे के पिता का आरोप है कि समारोह में छात्रों ने बमबाजी भी की. वहीं, घटना पर पुलिस का कहना है कि बमबाजी और गोलीबाजी का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन मैरिज लॉन से हमने कई छात्रों को गिरफ्तार किया है. मामला दायर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.