माइक टायसन को इस मुकाबले में जेक पॉल के हाथों निर्णायक हार का सामना करना पड़ा , तथा पॉल ने शर्त में लाखों डॉलर जीत लिए

bपूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन 19 साल बाद रिंग में लौटे और 27 वर्षीय यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल के खिलाफ़ मुकाबला किया । इस मैच में टायसन को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा क्योंकि पॉल ने 80-72, 79-73, 79-73 के स्कोर से जीत हासिल की । दुनिया के सबसे महान मुक्केबाजों में से एक माइक टायसन को 27 वर्षीय मुक्केबाज जेक पॉल ने ऐतिहासिक मुकाबले में हरा दिया ।

Watch Video

पॉल ने पूरे मैच में टायसन पर दबदबा बनाए रखा , उसके शरीर और चेहरे पर कई शक्तिशाली मुक्के मारे , अंततः 80-72 , 79-73, 79-73 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया । इसके बावजूद, पॉल ने अंत में टायसन के प्रति सम्मान दिखाया । 58 वर्षीय दिग्गज मुक्केबाज ने मैच की शुरुआत दमदार तरीके से की । हालांकि, पॉल ने चतुराई से तूफान का सामना किया , टायसन के हमलों को झेला और उसे थका दिया। फिर उसने अपना हमला शुरू किया और अंत तक हावी रहा । पहले राउंड के बाद जेक पॉल ने माइक टायसन को आक्रामक तरीके से मात दी । उन्होंने पॉल को कोने में धकेला और पहले राउंड में कई मुक्के मारे। पॉल ने हिम्मत से दिग्गज मुक्केबाज के मुक्कों का सामना किया। फिर , दूसरा राउंड शुरू हुआ , जिसमें टायसन ने दो मुक्के मारे । इसके बाद , जेक पॉल ने रिंग में तेजी से आगे बढ़ना शुरू किया और टायसन के थक जाने के बाद दूसरे राउंड में पूरी तरह से आक्रामक होकर अच्छे मुक्के मारे । उन्होंने टायसन पर लेफ्ट हुक हैट्रिक भी लगाई । हालांकि , तीसरे और चौथे राउंड में टायसन काफी डिफेंसिव नजर आए ।

Watch Video

पांचवें राउंड में दिग्गज मुक्केबाज ने वापसी की । दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली । दोनों खिलाड़ियों ने खेल को अंत तक ले जाने का फैसला किया । छठे राउंड तक भी कोई नॉकआउट नहीं हुआ । हालांकि, पॉल को इसका फायदा मिला क्योंकि उनकी उम्र ने टायसन पर अपना असर दिखाया। वह मुक्के जमाने की कोशिश कर रहे थे , लेकिन यूट्यूबर से मुक्केबाज बने पॉल बिना किसी नुकसान के बाहर निकलने में कामयाब रहे । अंत में उन्होंने सर्वसम्मति से ऐतिहासिक जीत हासिल की । ​​एक जज ने 80-72 अंक दिए , जबकि दो ने 79-73 अंक दिए । जीतने के बाद जेक पॉल ने क्या कहा ? माइक टायसन को हराने के बाद जेक पॉल ने कहा कि यह मैच उनके लिए काफी मुश्किल था। उन्हें बिल्कुल वैसी ही चुनौती मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी । उन्होंने टायसन को एक बेहतरीन बॉक्सर और खेल का आइकन और लीजेंड बताया । पॉल ने आगे कहा कि उन्हें नॉकआउट होने का डर था । टायसन ने पॉल को एक अच्छा फाइटर बताया । उन्होंने बताया कि पॉल ने अच्छी तैयारी की थी । 19 साल बाद वापसी करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें किसी को कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं थी , बस खुद को साबित करना था । रिपोर्ट के मुताबिक , जैक को इस मैच के लिए 40 मिलियन डॉलर ( 337 करोड़ रुपए ) मिलेंगे । वहीं , टायसन को हारने के बावजूद 20 मिलियन डॉलर ( 168 करोड़ रुपए ) दिए जाएंगे ।​ मुझे खेद है, लेकिन मैं बिना उस पाठ के पैराफ्रेज नहीं दे सकता जिसे पैराफ्रेज करने की आवश्यकता है। क्या आप कृपया वह पाठ दे सकते हैं जिसे फिर से लिखने की आवश्यकता है ?

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment