Train Ticket Rules Change: रेलवे देश में यातायात का सबसे बड़ा साधन है. हर दिन दिन करोड़ों लोगों का सीधा सरोकार रेलवे से होता है. लेकिन जब त्योहार आते हैं तो उस वक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने के बावजूद भी कुछ लोगों को ट्रेन में सीट नहीं मिल पाती है. जिसकी वजह से करोड़ों लोगों को अपनी यात्रा तक टालनी पड़ सकती है. लेकिन समस्या को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय ने नियमों कुछ बदलाव किया है. जिसके बाद अब किसी को भी ट्रेन में कंफर्म सीट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. विकल्प सुविधा का लाभ लेकर हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकता है. आइये जानते हैं किन नियमों में हुए हैं बदलाव. साथ ही कैसे मिलेगी कंफर्म सीट..
जानें किन नियमों के तहत मिलेगा कंफर्म टिकट
दरअसल, रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए जिन्हें ट्रेन में अक्सर सीट नहीं मिलती है. विकल्प योजना की शुरूआत की थी. विकल्प योजना के अंतर्गत उन यात्रियों को किसी दूसरी ट्रेन में कंफर्म सीट दी जाती है जिन्हें बुकिंग के समय वेटिंग ट्रेन टिकट मिली है. हालांकि योजना साल 2016 में ही शुरू कर दी गई थी. लेकिन आज भी 70 फीसदी लोगों को विकल्प योजना की जानकारी नहीं है. साथ ही वे इसका लाभ भी नहीं ले पाते हैं. देश भर के सभी रेलवे स्टेशनों पर ये सुविधा उपलब्ध है जिसमें आपको अगर वेटिंग ट्रेन टिकट मिलता है तो आपको किसी दूसरी ट्रेन में कंफर्म सीट दी जा सकती है. त्योहारी सीजन में इसका लाभ लेकर ट्रेन में सीट प्राप्त की जा सकती है.
सेम रूट की ट्रेन में सीट
आपको बता दें कि यदि आप जब टिकट बुक करते हैं जब ट्रेन में नौ रूम का बोर्ड लग जाता है. ऐसे में 80 फीसदी चांस होते हैं कि आपको ट्रेन में सीट नहीं मिलेगी. लेकिन यदि आप विकल्प योजना को अपनाते हैं तो आपको सेम रूट की दूसरी ट्रेन में सीट मिलने का प्रावधान है. हालांकि, यहां ये जान लें कि आपको कंफर्म सीट तभी मिल सकती है जब किसी ट्रेन में सीट खाली हो और आपने ट्रेन टिकट बुक करते समय वैकल्पिक ट्रेन का ऑप्शन चुना हो. यदि आपने विकल्प नहीं चुना होगा. ऐसी स्थिति में आप सीट के लिए कोई क्लेम भी नहीं कर सकते हैं.