Delhi Winter Season: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के साथ उत्तर भारत के सभी राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. जहां फिलहाल तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस हो गया है. जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि गुरुवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इससे पहले राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीतलहर के चलते पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी पारा गिर गया है. इस बीच बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हुई.
उत्तर भारत में शीतलहर का अनुमान
इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर भारत में अगले चार दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान है, इस दौरान दिल्ली में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में गुरुवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा, इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं सुबह के समय स्मॉग और शाम और रात में भी धुंध छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
दिसंबर की शुरुआत में कम रहा न्यूनतम तापमान
इस बीच मौसम एजेंसी ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 साल में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 दिसंबर 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दिल्ली में शीतलहर का पूर्वानुमान
इसी के साथ मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में शीतलहर का अनुमान जताया है. आईएमडी की मानें तो 12 दिसंबर को, मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा और अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. सुबह के समय प्रमुख सतही हवा उत्तर पश्चिम दिशा से 8 किमी प्रति घंटे से कम गति से चलने की संभावना है.
वहीं सुबह के समय स्मॉग/धुंध रह सकती है जबकि इसके बाद हवा की गति बढ़ जाएगी. जो दोपहर के दौरान उत्तर पश्चिम दिशा से 16 किमी प्रति घंटे से भी कम हो जाएगी. इसके बाद इसमें कमी दर्ज की जा सकती है. वहीं शाम से रात तक उत्तर-पश्चिम दिशा से 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी कम तेज हवाएं चलेंगी.