लखनऊ: मंगलवार को हाई सिक्योरिटी एरिया में शामिल सीएम आवास के पास उन्नाव की एक महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। महिला को अचानक जलता देख वहां हड़कंप मच गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला पर कंबल डालकर आग बुझाई। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।
ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान
पुलिस के मुताबिक, उन्नाव के पुरवा के छत्ताखेड़ा निवासी देशराज की पत्नी अंजली जाटव मंगलवार को अपने बच्चे के साथ सीएम आवास जनता दरबार में आई थी। उसने बच्चे को सीएम आवास से कुछ दूरी पर जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के गेट के सामने सड़क के किनारे बैठा दिया।
थाना गौतमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत विक्रमादित्य मार्ग पर 19 BD चौराहे के पास एक युवती द्वारा आत्मदाह का प्रयास किये जाने के सम्बन्ध मे @dcpcentrallko द्वारा दी गई बाईट। @Uppolice pic.twitter.com/W1LmvuGL3Z
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) August 6, 2024
फिर उसने बैग से कोई ज्वलनशील पदार्थ निकाला और खुद पर डालकर आग लगा ली। आग लगते ही वह चीखने चिल्लाने लगी। सीएम आवास के आसपास तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया।
पति और देवर को जेल भेजा गया
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली वेद प्रकाश के मुताबिक महिला ने कुछ समय पहले अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं उन्नाव की पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में महिला ने जिलाधिकारी के जनता दर्शन और तहसील दिवस में जाकर कोई कार्रवाई न होने की बात कही थी। जिस पर जिलाधिकारी उन्नाव ने संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी और उपजिलाधिकारी पुरवा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
एक साल का बच्चा भी है
इसके बाद महिला के पति और देवर को पांच अगस्त को उपजिला मजिस्ट्रेट पुरवा की अदालत में पेश किया गया। उपजिला मजिस्ट्रेट पुरवा ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में पति और देवर को जेल भेज दिया। पता चला है कि महिला का एक साल का बच्चा भी है। उसकी देखभाल के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है।