महिला को दमकलकर्मी से हुआ प्यार, उसके साथ फ्लर्ट करने के लिए जंगल में लगा दी आग

फायर फाइटर, दमकलकर्मी, प्यार, फ्लर्ट, अजीबोगरीब घटना, अजीबोगरीब शौक, त्रिपोली शहर, firefighter, fireman, love, flirt, strange incident, strange hobby, tripoli city,

नई दिल्ली। ग्रीस में एक बेहद अजीबोगरीब घटना घटी है। एक महिला को फायर फाइटर इतने पसंद आए कि उसने उन्हें देखने और उनके साथ फ्लर्ट करने के लिए उनके जंगल में आग लगा दी। महिला को फायर फाइटर को देखने की इतनी लत थी कि उसने एक बार नहीं बल्कि दो बार जंगल में आग लगा दी। महिला के इस अजीबोगरीब शौक की वजह से यह घटना पूरी दुनिया में सुर्खियों में है।

यह मामला ग्रीस का है

यह मामला ग्रीस के त्रिपोली शहर का है। जब भी फायर फाइटर उसके घर के पास के जंगल में लगी आग को बुझाने आते थे तो महिला घंटों उन्हें देखती रहती थी। उसे फायर फाइटर को जर्सी पहनकर जंगल में लगी आग को बुझाते देखना बहुत पसंद है। महिला को दो बार जंगल में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से बयान भी जारी किया गया है।

पुलिस ने इस घटना के बारे में एक बयान जारी किया

पुलिस ने बताया कि यह महिला आर्केडिया क्षेत्र के त्रिपोली शहर की रहने वाली है, उसने केरासिट्सा नगरपालिका में दो बार जानबूझकर खेत में आग लगाई। पुलिस के बयान के अनुसार, ‘महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे अग्निशामकों को देखना और उनके साथ फ्लर्ट करना पसंद है।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts