Weather Breaking: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में छाया घना कोहरा

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर गुरुवार सुबह झमाझम बारिश हुई. जिसके साथ ही कई इलाकों में आज भी घना कोहरा देखने को मिला. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड से लोग कांपते दिखे. घने कोहरे के चलते गुरुवार को 29 ट्रेनें देरी से चल रही है. जबकि इसका असर विमान सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है. उधर पहाड़ों पर भी मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है.

कश्मीर घाटी में अभी भी तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने घाटी में एक बार फिर से बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. जिसका असर मैदानी इलाकों मे देखने को मिलेगा और तापमान में गिरावट होने की भी संभावना है.

देखें मौसम की वीडियो

दिल्ली में सुबह-सुबह हुई बारिश

इस बीच राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह बारिश हुई. जिसके चलते कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी पैदा हो गईं. हालांकि सुबह के समय कोहरा न के बराबर देखने को मिला, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा कोहरा का प्रकोप भी शुरू हो गया.

अयोध्या नगरी में भी दिखा कोहरा

गुरुवार सुबह भगवान राम की अयोध्या नगरी में भी घना कोहरा देखने को मिला. इस बीच लोग ठंड से कांपते नजर आए.

मायानगरी मुंबई में भी दिखा कोहरा

वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी गुरुवार सुबह घना कोहरा दिखाई दिया.जिसके चलते मायानगरी के कई इलाकों में दृश्यता काफी कम हो गई.

ओडिशा के कई इलाकों में छाया घना कोहरा

वहीं ओडिशा के कई जिलों में गुरुवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. इसके साथ ही यहां भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. ओडिशा के मयूरभंज जिले में 16 जनवरी की सुबह घना कोहरा छाया रहा. जिससे दृश्यता काफी कम हो गई.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment