बिहार के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चाचा-भतीजा के अलावा एक फोरलेन कर्मी भी शामिल है।
शुक्रवार को मानसून सीजन में बिहार में खराब मौसम का कहर देखने को मिला। राज्य में बिजली गिरने से एक दिन में चाचा-भतीजा समेत 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भागलपुर जिले में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा जहानाबाद और बेगूसराय में तीन-तीन, मधेपुरा और सहरसा में दो-दो, काराकाट, वैशाली, मोतिहारी और छपरा में एक-एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हो गई।
बर्शाती बिजली ने बरसाया कहर
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव निवासी भूषण यादव (48 वर्ष) और प्रमोद यादव (30 वर्ष) जो चाचा-भतीजा थे, की मौत बिजली गिरने से हो गई। एक अन्य व्यक्ति बालम यादव (40 वर्ष) गया के बेलागंज थाना के सलेमपुर गांव का निवासी था। रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड क्षेत्र के हटियां गांव में तेज बारिश से बचने के लिए गांव के पांच लोग पेड़ के नीचे खड़े थे। अचानक पेड़ पर बिजली गिरी। जिसमें पांचों लोग झुलस गए, एक की मौत हो गई। वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत के कुशाही गांव में वज्रपात से कुशाही गांव निवासी कमलेश राय की पत्नी रीता देवी (35) की मौत हो गई।
पूर्वी बिहार के जिलों में वज्रपात से आठ लोगों की मौत
बेगूसराय जिले में तीन जगहों पर वज्रपात से 10वीं की छात्रा और दो महिलाओं की जान चली गई। मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के बोकाने कला पंचायत के चामुटोला में खेत की बाउंड्री की मरम्मत कर रहे अधेड़ की वज्रपात से मौत हो गई। छपरा (सारण) जिले के बनियापुर अंचल क्षेत्र के कराह वृति टोला में वज्रपात से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो युवक आंशिक रूप से झुलस गए। उधर, कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में वज्रपात से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
मृतकों में सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड के सुखौड़ी निवासी 15 वर्षीय कुश कुमार, नवहट्टा के नौला पंचायत के रसलपुर गांव निवासी 16 वर्षीय अंजली कुमारी, मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के राजगंज पंचायत निवासी ममता देवी (35 वर्ष), गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित बभनी पंचायत के दाहा टोला निवासी मदन यादव (40 वर्ष) और भागलपुर के इस्माइलपुर निवासी आरती कुमारी शामिल हैं। वज्रपात से नुजी कुमारी और ममता कुमारी घायल हो गई हैं।
कहलगांव प्रखंड में मृतकों में फोरलेन पर काम कर रहे मध्य प्रदेश के कटनी निवासी उत्तम पटेल (19 वर्ष), घोघा बाजार के किसान उपेंद्र मंडल और कुशहा गांव के किसान श्याम कुमार मंडल की पत्नी मोनिका देवी (34 वर्ष) शामिल हैं। पूर्णिया जिले के भवानीपुर में वज्रपात से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला शहीदगंज पंचायत के रहमतगंज की करीरा खातून है।