Weather: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, सैकड़ों ट्रेनें और फ्लाइट लेट, हिमाचल में तूफान तो घाटी में भारी बर्फबारी का अलर्ट

Weather Forecast: उत्तर भारत के सभी राज्य इनदिनों शीतलहर की चपेट में हैं. जहां दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे मैदानी इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया हुआ तो वहीं पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में तूफान का अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली सैकड़ों ट्रेनें कई-कई घंटे लेट चल रही हैं. जबकि आईजीआई एयरपोर्ट पर उड़ाने प्रभावित हुई है.

150 से ज्यादा ट्रेन चल रहीं लेट

उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते 150 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें दिल्ली आने वाली 41 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित समय से रवाना किया गया. देरी से चलने वाली ट्रेनों में महाबोधी एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक देरी से चल रही है. जबकि नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ सात घंटे और पूरबिया एक्सप्रेस 4 घंटे से अधिक की देरी से चल रही है.

वहीं विक्रमशिला एक्सप्रेस 3 घंटे से अधिक देरी से संचालित हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के साथ राजस्थान के कोटा-बूंदी, झुंझुनू, सीकर, श्रीगंगानगर, चूरू और टोंक, वहीं पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला और गुरदासपुर वहीं हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और पंचकूला घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

आरजीआई एयरपोर्ट से देरी से उड़ान भर रहे विमान

वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आज भी कोहरे के चलते कई फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं. इससे पहले शुक्रवार को भी आईजीआई एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा विमान लेट उड़ान भर पाए थे. रनवे पर दृश्यता कम होने की वजह से लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर विमानों की आवाजाही कराई जा रही है. इससे अन्य विमानों के संचालन में देरी हो रही है. एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्रियों को विमानों के लेट होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की संभावना

इसी के साथ मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है.  इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में तूफान का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने 4 से 6 जनवरी के बीच हिमाचल के किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, कांगड़ा, मंडी और चंबा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार और रविवार को जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इस दौरान आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. शनिवार रात से सोमवार सुबह तक भारी बर्फबारी का अनुमान है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment