क्रिकेट के असली किंग हैं विराट कोहली…खेली ताबड़तोड़ पारी

क्रिकेट, असली किंग, कोहली, खेली ताबड़तोड़ पारी, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, साउथ अफ्रीका, टी20 वर्ल्ड कप 2024, सीजन में फ्लॉप प्रदर्शन रहा, सेमीफाइनल, Cricket, real king, Kohli, played a blistering innings, former Indian captain Virat Kohli, South Africa, T20 World Cup 2024, flop performance in the season, semi-final,

Virat Kohli Worst T20 World Cup Edition: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में एकदम हीरो की तरह एंट्री मारते हुए सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने फाइनल में धांसू प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों पर 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही।

उनकी यह पारी बेहद मुश्किल समय में आई। टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे, तब कोहली ने यह पारी खेली। कोहली की धांसू पारी के दम पर भारत ने अच्छा स्कोर खड़ा किया और फिर साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप खिताब अपने नाम किया। इससे पहले कोहली का इस पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 सीजन में फ्लॉप प्रदर्शन रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में भी कोहली ने फैन्स को फिर निराश किया था।

फाइनल से पहले रहा था खराब प्रदर्शन

विराट कोहली इस बड़े सेमीफाइनल मैच में 9 गेंदें खेलकर सिर्फ 9 रन ही बनाए थे। इस प्रदर्शन के बाद से ही कोहली के लिए यह वर्ल्ड कप सीजन बेहद खराब ही दिखाई दे रहा था। उन्होंने इस सीजन में फाइनल से पहले तक 7 मैचों में 75 रन बनाए थे।

इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 100 और औसत बेहद खराब 10।71 का रहा था। मगर कोहली ने फाइनल में ऐसी धांसू एंट्री मारी कि फैन्स भी खुश हो गए। कोहली की पारी के बदौलत ही फाइनल में भारतीय टीम फाइटिंग स्कोर तक पहुंच सकी।

कोहली टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहली बार फ्लॉप

72* (44) vs साउथ अफ्रीका, 2014
89* (47) vs वेस्टइंडीज, 2016
50 (40) vs इंग्लैंड, 2022
9 (9) vs इंग्लैंड, 2024

कोहली के करियर का यह छठा टी20 वर्ल्ड कप रहा। उन्होंने पहला सीजन 2012-13 में खेला था, जिसमें 5 मुकाबलों में 185 रन जड़े थे। कोहली ने 2016 सीजन में 319 रन बनाए थे। यह किसी एक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी रहा, जो अब तक कायम है।

कोहली ने इससे पहले सबसे कम रन टी20 वर्ल्ड कप 2021 सीजन में बनाए थे। तब उन्होंने 5 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 68 रन बनाए थे। मगर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 सीजन उनके लिए खराब साबित हुआ। हालांकि फाइनल में शानदार खेल दिखाकर उन्होंने आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts