दिल्ली: रामलीला के दौरान भगवान राम का किरदार निभा रहे शख्स सुनील कौशिक की मंच पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। शख्स की अचानक मौत से मंच पर हड़कंप मच गया। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के शाहदरा इलाके में दशहरे के मौके पर रामलीला का आयोजन होता है। हर साल की तरह इस बार भी विश्वकर्मा नगर निवासी सुनील कौशिक रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे थे। शनिवार रात को अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#ViralVideos दिल्ली में रामलीला में श्रीराम का किरदार निभा रहे सुनील कौशिक की हार्ट अटैक से मौत pic.twitter.com/oEPcQPLDhN
— princy sahu (@princysahujst7) October 6, 2024
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सुनील कौशिक भगवान राम के किरदार में अपने डायलॉग बोल रहे हैं। इस दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा और उन्होंने अपने दिल पर हाथ रखा और फिर अचानक स्टेज के पीछे चले गए।
विश्वकर्मा नगर में रामलीला का आयोजन करने वाली जयश्री रामलीला कमेटी झिलमिल ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि विश्वकर्मा नगर में राम की भूमिका निभाने वाले सुनील कौशिक की मंच पर अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।