मध्य प्रदेश: सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा का बताया जा हा है। वीडियो में दो व्यक्ति आपस में बुरी तरह मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनो व्यक्तियों के बीच यजमान को कथा सुनाने को लेकर बहस हुई थी।
बहस मारपीट में बदल गई। वीडियो मंगलवार का बताया जारहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु चिरहुला हनुमान मंदिर पहुंचे थे। इस दिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन व कथा सुनने के लिए यहां आते है।
कथावाचक भक्त को कथा सुनाने को लेकर बात कर रहे थे, इस दौरान दूसरा कथावाचक भी उसी यजमान से बात करनी शुरु कर दी। जिसकी वजह से दोनो कथावाचकों के बीच पहले बहस हुई और फिर बहस मारपीट में बदल गई।
कथावाचक के बीच हो रही मारपीट देखकर आस पास मौजूद लोगो ने मामले में बीच बचाव कराया। वहीं मामले पर चिरहुला हनुमान मंदिर के पुजारी निशांत तिवारी ने मीडिया को बताया कि “दोनों कथावाचक के बीच यजमान को कथा सुनाने को लेकर विवाद उपजा था। दोनों को शांत करा दिया गया है। घटना की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।