विनेश फोगट ने बताया कैसी थी ‘हानिकारक बापू’ की ट्रेनिंग, कहा- फिल्म में कुछ नहीं दिखाया गया

विनेश फोगट, हानिकारक बापू, ट्रेनिंग, विनेश फोगट बचपन की ट्रेनिंग, पेरिस ओलंपिक 2024, भारतीय पहलवान, सुपरहिट, मैं बहुत छोटी थी, Vinesh Phogat, Harikaar Bapu, Training, Vinesh Phogat childhood training, Paris Olympics 2024, Indian wrestler, Superhit, I was very young,

विनेश फोगट बचपन की ट्रेनिंग: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगट के साथ जो कुछ भी हुआ, वह किसी फिल्म की कहानी जैसा लगता है। विनेश फोगट को बाहर किए जाने पर पूरे देश में गुस्से का माहौल था। विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट भी इस मामले पर कड़ी नजर रख रहे थे। मालूम हो कि आमिर खान ने महावीर फोगट और उनकी बेटियों पर ‘दंगल’ नाम की फिल्म बनाई है, जो सुपरहिट रही। विनेश ने भी उस ट्रेनिंग को करीब से देखा है और उस दौर को जिया है। एक इंटरव्यू में विनेश ने बताया था कि उनके चाचा असल में फिल्म में दिखाए गए से कहीं ज्यादा सख्त हैं।

कहा कि लोगों की बातें सुनकर उन्हें बहुत गुस्सा आता था

जब विनेश फोगट से पूछा गया कि क्या फिल्म में जो दिखाया गया है, वह सही है, क्या वाकई लोग इस पर टिप्पणी करते थे जब आप लोग ट्रेनिंग करते थे। इस सवाल के जवाब में विनेश फोगट ने कहा, “मैं बहुत छोटी थी, मुझे समझ नहीं आता था कि कौन क्या कह रहा है। लेकिन गीता और बबीता को जरूर बताया जाता था। लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो मेरी मां मुझसे जरूर कहती थी कि आज तुम्हारी आंटी कुछ कह रही हैं कि तुमने क्या पहना है। तब मुझे बहुत गुस्सा आता था और मैं उनसे कहती थी कि वह कौन सी आंटी है, उसे मेरे सामने लाओ।”

चाचा मेरे बाल कटवाते थे बाउल कट

विनेश फोगट ने एनडीटीवी को दिए उसी इंटरव्यू में बताया कि उनसे कहा जाता था कि अगर तुम बाहर जाओगी तो किसी से कुछ मत कहना वरना लोग बातें करेंगे। विनेश ने बताया कि उनके बाल बहुत छोटे कटवाए जाते थे। भारतीय पहलवान ने कहा, “मेरे बाल बहुत छोटे थे, वे मेरे बाल बाउल कटवाते थे। इस बारे में चाचा का कहना था कि अगर तुम्हारे बाल बड़े हो जाएंगे तो तुम कुश्ती नहीं कर पाओगी, क्योंकि तुम फैशन में आ जाओगी। तुम इस बात पर ध्यान देने लगोगी कि लोग तुम्हें कैसे देखते हैं, तुम्हारा लुक कैसा है।”

फिल्म देखने के बाद मुझे लगा कि इसमें कुछ भी नहीं दिखाया गया है।

विनेश ने कहा कि वो कहते थे कि कुश्ती में सिर्फ कुश्ती करनी होती है, खाना-पीना और सोना होता है. विनेश फोगाट ने कहा, “हालत हिटलर से भी बदतर थी, उन दिनों हमारी हालत तिहाड़ जेल में भी ऐसी नहीं रही होगी. हम न तो घर से भाग सकते थे और न ही रो सकते थे. अगर हम रोते भी थे तो हमें पीटा जाता था. अगर हम घर से भागते भी थे तो हमें पीटा जाता था. पिटाई होना तय था. इसलिए जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे लगा कि इसमें कुछ भी तो नहीं दिखाया गया है, मैंने ताऊजी का इतना नरम पक्ष पहले कभी नहीं देखा.”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts