बीते हफ्ते शो से वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित को एलिमिनेट किया गया है। चंद्रिका के इतने जल्दी एलिमिनेट होने की किसी को भी उम्मीद नहीं थी। इसी बीच अब चंद्रिका ने बिग बॉस में री-एंट्री को लेकर बात की।
Bigg Boss Ott 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इन वक्त दर्शकों के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो को लेकर हर पर नई अपडेट सामने आ रही है। अब तक शो से 5 कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। ऐसे में बीते हफ्ते शो से वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित को एलिमिनेट किया गया है। चंद्रिका के इतने जल्दी एलिमिनेट होने की किसी को भी उम्मीद नहीं थी। ऐसे में शो से बहार जाते ही चंद्रिका ने बिग बॉस और कंटेस्टेंट को लेकर कई आरोप लगाए हैं। इसी बीच अब बिग बॉस में री-एंट्री के सवाल पर चंद्रिका ने जो कहा उसे सुनकर आप भी है हैरान हो जाएंगे।
बहुत से लोगों को औकात दिखने वाली है
वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित शो से बाहर आने के बाद लगातार इंटरव्यूज देती नजर आ रही हैं। ऐसे में उनका एक इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रहा है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है। इंटरव्यू के दौरान जब चंद्रिका से बिग बॉस ओटीटी 3 में री-एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही अजीब जवाब दिया। चंद्रिका ने कहा कि बहुत से लोगों को औकात दिखने वाली है। उनके मुंह के गटर खुले हैं उनके मुंह पर जिप लगानी है। बिग बॉस में बहुत ज्यादा गंदगी फैला रहे हैं तो वो गंदगी थोड़ा समेटना का काम।
निकाल कर बाहर फेंकूगी
इसके बाद जब उनसे कहा कि क्या गंदगी समेटना का काम करने जा रही हैं। इस पर उन्होंने नहीं मैं नहीं करूंगी लेकिन हां उन्हें बाहर जरूर निकालकर फेंकूगीक्योंकि ये बहुत जरूरी हो गया है। चंद्रिका के इस बयान से साफ है कि अगर उनकी एंट्री होती है तो वो घर में जमकर बवाल मचाने वाली हैं। जिन लोगों ने उनके साथ घर में गेम खेला चंद्रिका उनका गेम जमकर बजाएंगी। चंद्रिका के इस वीडियाे को काफी बार देखा जा चुका है। इस पर फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। फैंस एक बार फिर से उन्हें शो में देखना चाहते हैं।