वड़ा पाव गर्ल से फेमस चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो गई

वड़ा पाव गर्ल, फेमस चंद्रिका दीक्षित, बिग बॉस ओटीटी 3, फिल्मी दुनिया, वायरल इंटीमेट वीडियो, कृतिका, Vada Pav Girl, Famous Chandrika Dixit, Bigg Boss OTT 3, Filmy Duniya, Viral Intimate Video, Kritika,

मुंबई। वड़ा पाव गर्ल से फेमस चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो गई हैं, लेकिन वह अपने इंटरव्यूज को लेकर चर्चा में हैं। वह शो और बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर बात करती रहती हैं। अब चंद्रिका से अरमान मलिक और कृतिका के वायरल इंटीमेट वीडियो को लेकर पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या सच में अरमान और कृतिका ने ऐसा किया होगा तो जानें उन्होंने क्या कहा।

क्या बोलीं चंद्रिका

चंद्रिका ने आज तक डॉट इन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ये सब पॉसिबल नहीं है। वहां 400-500 कैमरे हैं जो हमें दिख रहे हैं। कितने तो ऐसे कैमरे होंगे जो हमें दिख नहीं रहे हैं। हम जो भी करते हैं वो सब कैप्चर होता है। मुझे नहीं लगता कि अरमान और कृतिका ऐसी हरकत कर सकते हैं। अगर किया है तो आप ही जानों।’

अपने कपड़ों को लेकर बोलीं

चंद्रिका ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्होंने शो में एक बार हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। सबने उनकी ड्रेस की तारीफ की थी, लेकिन फिर उन्हें लगा कि बाहर उनके ससुर, सास और दादी सास देखेंगे तो क्या सोचेंगे इसलिए उन्होंने उस ड्रेस को रख दिया था। मेरे दिमाग में था कि सब दिखेगा कि वहां मैं कैसे प्रेजेंट कर रही हूं।

क्या था वायरल वीडियो में

बता दें कि कुछ दिनों पहले अरमान और कृतिका का बेडरूम से वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अरमान ब्लैंकेट के अंदर कुछ मूवमेंट्स करते हैं जिसके बाद दोनों को काफी ट्रोल किया गया कि आखिर शो में तो खुद पर कंट्रोल कर लेते। वहीं इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इस मोमेंट के बाद आगे और कुछ बोल्ड और इंटीमेट सीन दिखे। हालांकि फिर कुछ यूजर्स ने क्लीयर किया कि ये दोनों का नहीं बल्कि पुराने वीडियो में दूसरे किसी शो का वीडियो जोड़ा गया है।

अरमान बने कैप्टन

खैर फिलहाल शो की बात करें तो लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक घर के कैप्टन बने हैं। अरमान के कैप्टन बनने के बाद उन्हें बिग बॉस ने पावर दी कि वह घर के सारे फैसले ले सकते हैं, साथ ही किसे नॉमिनेट करना है और किसे घर से बाहर भेजना है यह भी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts