US Earthquake: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे लोग सहम गए. भूकंप की तीव्रता इतनी थी इमारतें हिल गई, घरों और सड़कों में दरारें आ गई. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई. भूकंप आने के बाद समुद्र में सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इस भूकंप की पुष्टि की है. इस भूकंप का केंद्र फर्नडेल से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है.
सुनामी की चेतावनी जारी
अमेरिकी भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये भूकंप गुरुवार रात करीब 12.04 बजे कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर महसूस किया गया. जिसके समुद्र में सुनामी आने का खतरा पैदा हो गया है. होनोलुलु स्थित राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग के मुताबिक, इस भूकंप के बाद समुद्र में सुनामी आ सकती है जिससे भारी तबाही मच सकती है.
इसे लेकर विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि भूकंप के केंद्र से 300 किमी के दायरे में बने समुद्र तटों पर खतरनाक सुनामी आने की संभावना है. हालांकि अभी किसी भी इलाके में समुद्र में हलचल देखने को नहीं मिली है. लेकिन समुद्री इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किया गया भूकंप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि सैन फ्रांसिस्को तक असर असर महसूस किया गया. भूकंप दोबारा आने के खतरे के चलते सैन फ्रांसिस्को बे एरिया रैपिड ट्रांजिट डिस्ट्रिक्ट (BART) ने सैन फ्रांसिस्को और ओकलैंड के बीच बनी समुद्री सुरंग को बंद कर दिया है. जिससे वाहनों की आवाजाही बंद होती है.
53 लाख लोगों पर मंडराया खतरा
कैलिफोर्निया में आए भूकंप के बाद देश के 53 लाख लोगों पर खतरा मंडरा रहा है. भूकंप विज्ञानी लुसी जोन्स ने कहा कि 7.0 तीव्रता के इस भूकंप से कैलिफोर्निया के पश्चिमी तट पर रहने वाले 5.3 मिलियन लोगों पर खतरा पैदा हो गया है. क्योंकि इस भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि इसके झटके 270 मील यानी 435 किलोमीटर दूर दक्षिण में सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किए गए. इस दौरान लोगों ने कई सेकंड तक रोलिंग गति महसूस की.