लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कांवड़ यात्रियों के गुजरने वाले रास्तों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेम प्लेट’ अनिवार्य कर दिया है। योगी सरकार के इस आदेश के बाद जंग शुरू हो गई है। जिसमें पहले नेता, जनता और सरकार थी और अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी और राजनेताओं के बीच जंग छिड़ गई है।
सोनू सूद की एंट्री
अब इस मामले में सोनू सूद की एंट्री हो गई है। सोनू सूद और अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस मामले पर सोनू सूद ने कहा कि हर दुकान पर एक ही नेम प्लेट होनी चाहिए, यही इंसानियत है। जिस पर बॉलीवुड क्वीन कंगना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब हलाल की जगह भी इंसानियत होनी चाहिए।
यूजर ने टैग किया
सोशल मीडिया पर चल रहे इस विवाद में एक यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा कि उनके घर थूक लगी रोटी भेजी जाए ताकि भाईचारा बना रहे। जिस पर सोनू सूद ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि भगवान राम ने शबरी के बचे हुए बेर खाए थे, तो मैं क्यों नहीं खा सकता। उन्होंने आगे लिखा कि हिंसा को अहिंसा से हराया जा सकता है मेरे भाई, बस इंसानियत जिंदा रहनी चाहिए।
सोनू जी भगवान और धर्म को लेकर अपने निजी निष्कर्षों को बढ़ावा देंगे
दोनों के बीच चल रही इस बहस में कंगना रनौत ने फिर से प्रतिक्रिया दी और लिखा कि सोनू जी भगवान और धर्म को लेकर अपने निजी निष्कर्षों को बढ़ावा देंगे। वाह, बॉलीवुड की नई रामायण। जिस पर सोनू सूद ने पलटवार करते हुए कहा कि मैंने ये नहीं कहा कि थूकने वाले सही हैं। जिसका चरित्र वही रहेगा। वो कभी बदलने वाला नहीं है। इसके लिए उसे सजा भी मिलनी चाहिए, लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं यूपी सरकार का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। यूपी-बिहार मेरा घर और परिवार है।
बॉलीवुड की एंट्री ने इस मुद्दे पर नया बवंडर खड़ा कर दिया है
इस मामले में राजनेताओं के बयान पहले से ही चल रहे हैं। अब बॉलीवुड की एंट्री ने इस मुद्दे पर नया बवंडर खड़ा कर दिया है। हालांकि योगी सरकार के इस फैसले के बाद यूपी से भी कुछ पोस्ट सामने आ रहे हैं। जिसमें दुकान के आगे नाम को लेकर विवाद छिड़ गया है।पहले संगम और फिर सलीम की नेम प्लेट सामने आई है।