UP School Closed: यूपी में स्कूल बंद, छात्रों को 15 दिन की मिली छुट्टी

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में नए साल के आगमन के साथ ही हाड़ कंपाने वाली ठंड की एंट्री हो चुकी है. ठंड से लोगों का घरों से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह और रात क्या, अब दिन में भी घना कोहरा दिखने लगा है. मौसम की मार को देखते हुए यूपी में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है.

यूपी में 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन

लगातार प्रदेश में गिरते तापमान की वजह से स्कूलों में 14 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. 31 दिसंबर, 2024 से लेकर 14 जनवरी, 2025 तक विंटर वेकेशन है. यह छुट्टी कक्षा 1 से लेकर 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है. इसे लेकर बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया है.

कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की छुट्टी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से मैदानी राज्यों में ठंड का कहर जारी है. ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है और प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. पहाड़ों की बात करें तो पहाड़ सफेद बर्फ की चादर से ढक चुकी है. 15 जनवरी से सभी स्कूल खुल जाएंगे. हालांकि, अगर ठंड से राहत नहीं मिली तो शीतकालीन अवकाश को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. वहीं, कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के क्लासेस प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षाओं के चलते खुले रहेंगे.

ठंड का कहर जारी

यूपी के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा, राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड व अन्य राज्यों में भी शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो मकर संक्रांति तक ठंड का कहर जारी रहेगा. घने कोहरे की वजह से यूपी के कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो हो चुकी है. यूपी की राजधानी लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, कानपुर समेत कई जिलों में कोहरे का कहर दिख रहा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment