बलिया। यूपी के बलिया जिले में वाहनों से अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। एडीजी और डीआईजी की छापेमारी के बाद नरही थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही नरही क्षेत्र की कोरंटाडीह पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ भी सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में 3 पुलिसकर्मी, 16 दलाल गिरफ्तार किए गए हैं।
छापे के दौरान अवैध वसूली से 37 हजार 500 रुपये बरामद
अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान अवैध वसूली के 37 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं जबकि छापेमारी में 16 बाइक, 50 मोबाइल जब्त किए गए हैं। बड़ी कार्रवाई के तहत 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। छापेमारी में पकड़े गए 16 दलालों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इस पूरे मामले की जांच आजमगढ़ एसपी को सौंपी गई है।
#Ballia
नरही थाने के भरौली गोल चौराहे पर ADG, DIG की रेड के बाद अवैध वसूली में लिप्त पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड, कोरंटाडीह पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, ट्रकों से अवैध वसूली में सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SHO पन्ने लाल भी सस्पेंड। https://t.co/kMaGD5ubNh pic.twitter.com/am8CUdt7MS— PoliceMediaNews (@policemedianews) July 25, 2024
भरौली चौराहे और कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर सादे कपड़ों में छापेमारी
ADG वाराणसी पीयूष मोर्डिया और DIG आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बलिया के नरही थाना क्षेत्र में सादे कपड़ों में छापेमारी की। दोनों पुलिस अधिकारियों ने भरौली चौराहे और कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर छापेमारी की। इस दौरान दोनों अधिकारियों को पुलिस की कार्यप्रणाली में जबरदस्त अनियमितता मिली है। अधिकारियों को ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले दलालों के साथ पुलिसकर्मी मिले। बताया जा रहा है कि पूरा मामला बालू तस्करी, शराब तस्करी और पशु तस्करी से जुड़ा है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत के बाद ADG, DIG सादे कपड़ों में मौके पर पहुंचे और छापेमारी की। अधिकारियों को इस अवैध कारोबार में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत मिली है।
थाना प्रभारी नरही का कमरा सील किया गया
इस दौरान थाना प्रभारी नरही का कमरा सील कर दिया गया है। छापेमारी के बाद पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। 9 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ व्यापक स्तर पर जांच की जाएगी और पूरे नेक्सस की जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।