UGC NET एडमिट कार्ड 2024: NTA की वेबसाइट से डाउनलोड हो रहे हैं एडमिट कार्ड, 30 अगस्त तक जारी रहेंगी परीक्षाएं

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024, एनटीए, डाउनलोड, यूजीसी नेट परीक्षा, परीक्षाएं लगातार आयोजित, हॉल टिकट, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, UGC NET Admit Card 2024, NTA, download, UGC NET exam, exams conducted regularly, hall ticket, National Testing Agency,

NTA NET एडमिट कार्ड 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बुधवार से UGC NET परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षाएं शुरू करेगी। 28, 29 और 30 अगस्त तक लगातार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड संबंधित वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

हॉल टिकट की जानकारी

NTA द्वारा शनिवार 30 अगस्त तक लगातार यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एजेंसी की ओर से पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि संबंधित परीक्षा के अभ्यर्थी सीधे ugcnet.nta.ac. से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और अपने हॉल टिकट की जानकारी ले सकेंगे।

परीक्षाओं के आयोजन से जुड़ी सावधानियां

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अलग-अलग चरणों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इससे पहले 21, 22 और 23 अगस्त को परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। परीक्षाओं से पहले अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एडमिट कार्ड भेजकर डाउनलोड करने की जानकारी दी जा रही है। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एनटीए एहतियात बरत रही है।

26 और 27 अगस्त की परीक्षाएं स्थगित

आपको बता दें कि इससे पहले एनटीए ने 26 और 27 अगस्त की तिथियों पर परीक्षाएं आयोजित करने के संबंध में निर्देश जारी किए थे। इन तिथियों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व होने के कारण बाद में एजेंसी ने इनमें संशोधन जारी करते हुए 28, 29 और 30 अगस्त की तिथियों पर पुनर्निर्धारित परीक्षा की जानकारी दी थी। अभ्यर्थी अपनी जन्मतिथि और बारकोड के जरिए एजेंसी की वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts