Turkey ने अकिंसी ड्रोन से सबको चौंकाया! हवा से टारगेट पर मारी सुपरसोनिक मिसाइल, भारत के लिए टेंशन, क्योंकि…

Akinci drone Turkey: तुर्किए ने अपने बेरेक्टर अकिंसी ड्रोन (Bayraktar Akinci Drone) से सबको चौंका दिया है. उसने इस ड्रोन से सुपरसोनिक मिसाइल यूएवी-122 दागने का सफल परीक्षण किया है. ऐसा कर तुर्किए ने हवाई ड्रोन युद्ध के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है. तुर्किए ने इस परीक्षण को 26 दिसंबर को किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. तुर्किए का ये परीक्षण भारत की टेंशन बढ़ा सकता है, क्योंकि पाकिस्तान ने तुर्किए से अकिंसी ड्रोन खरीदे हुए हैं और उसके साथ भारत का टकराव जगजाहिर है.

तुर्किए ने किया ड्रोन का सफल परीक्षण

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @clashreport ने नाम के हैंडल ने इस ड्रोन के परीक्षण का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे अकिंसी ड्रोन टारगेट को मार गिराता है. पोस्ट में बताया गया है कि तुर्की के बेरेक्टर AKINCI UCAV ने टीवी-सीकर के साथ UAV-122 सुपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह मिसाइल की फायर-एंड-अपडेट क्षमता का पहला परीक्षण है.

यहां देखें- Akinci Drone के सफल परीक्षण का वीडियो

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment