Akinci drone Turkey: तुर्किए ने अपने बेरेक्टर अकिंसी ड्रोन (Bayraktar Akinci Drone) से सबको चौंका दिया है. उसने इस ड्रोन से सुपरसोनिक मिसाइल यूएवी-122 दागने का सफल परीक्षण किया है. ऐसा कर तुर्किए ने हवाई ड्रोन युद्ध के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है. तुर्किए ने इस परीक्षण को 26 दिसंबर को किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. तुर्किए का ये परीक्षण भारत की टेंशन बढ़ा सकता है, क्योंकि पाकिस्तान ने तुर्किए से अकिंसी ड्रोन खरीदे हुए हैं और उसके साथ भारत का टकराव जगजाहिर है.
तुर्किए ने किया ड्रोन का सफल परीक्षण
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @clashreport ने नाम के हैंडल ने इस ड्रोन के परीक्षण का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे अकिंसी ड्रोन टारगेट को मार गिराता है. पोस्ट में बताया गया है कि तुर्की के बेरेक्टर AKINCI UCAV ने टीवी-सीकर के साथ UAV-122 सुपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह मिसाइल की फायर-एंड-अपडेट क्षमता का पहला परीक्षण है.
यहां देखें- Akinci Drone के सफल परीक्षण का वीडियो
तुर्किए का अकिंसी ड्रोन कितना घातक
तुर्किए के बेरेक्टर अकिंसी ड्रोन को बेहद घातक बताया जाता है. यह दुश्मन के लक्ष्य को आसानी से खोजकर तबाह कर सकता है. इसमें सुपरसोनिक मिसाइलें लगी हुई हैं. यह ड्रोन तेज, सटीक और सैनिकों की जान को जोखिम में डाले दुश्मन पर हमला करता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि तुर्किए का बेरेक्टर अकिंसी ड्रोन हवाई युद्ध की सूरत बदलने वाला साबित होगा. मिसाइलों के अलावा ये ड्रोन अपने साथ अत्याधुनिक हथियार भी ले जा सकता है. इस ड्रोन में लगी मिसाइल की रेंज 55 किलोमीटर बताई जा गई है.