73 साल पुरानी कार से तय किया गुजरात से लंदन तक का शफर

सफर, गुजराती परिवार, 13,500 किलोमीटर, समुद्रतट, यात्रा, सोशल मीडिया, 13,500 किलोमीटर, अहमदाबाद, travel, gujarati family, 13,500 km, beach, travel, social media, 13,500 km, ahmedabad,

नई दिल्ली। जब भी कोई सफर करने के बारे में सोचता है तो वह चाहता है कि उसका सफर आरामदायक हो। इस आरामदायक सफर के बाद किसी समुद्रतट या किसी ऐतिहासिक जगह पर पहुंच कर वहां का आनंद उठाया जा सके। लेकिन इस गुजराती परिवार ने एक अलग ही किस्म का सफर करने का फैसला लिया। इस परिवार ने अपनी परिवार की 73 साल पुरानी गाड़ी से अहमदाबाद से लेकर लंदन तक की यात्रा कर ली। इस सफर के दौरान उन्होंने 16 देशों को पार करते हुए करीब 13,500 किलोमीटर का सफर 73 दिनों में पूरा कर लिया।

13,500 किलोमीटर यात्रा को किया तय

इस परिवार ने यह यात्रा 2023 में ही पूरी कर ली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच में यह अभी के समय पर चर्चा में आई जब इस परिवार ने इसकी वीडियो और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की। गुजराती परिवार ने 73 साल पुरानी कार से करीब 13,500 किलोमीटर की दूरी तय की । दमन थाकोरे और उनके परिवार ने अपने जीवन भर के लिए इस एडवेंचरस राइड का मजा लिया। सफर को पूरा करके वह अहमदाबाद में रखी अपनी गाड़ी 1950एस एमजी वाईटी लाल परी को अपने लंदन स्थित घर तक ले जाने में सफल रहे। अपने 2.5 महीने के इस सफर में उन्होंने 16 देशों को पार किया। उनके इस सफर का खर्च एक मर्सिडीज की कीमत के बराबर रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Culture Gully (@theculturegully)

2023 में सफर के खत्म करने की घोषणा की

अपने इस सफर के लिए इस परिवार ने एक इंस्टाग्राम पेज भी बना कर रखा था। 2023 में अपने सफर के खत्म होने की घोषणा करते हुए इन्होंने लिखा कि यह एक बहुत ही भावुक कर देने वाला क्षण है। 73 दिन के पागलपन और हंसी खुशी के साथ 13,500 किलोमी्टर का यह सफर अब खत्म हुआ। हम पहले भारतीय होंगे जिन्होंने भारत से लेकर यूके तक का सफर तय किया वह भी एक पुरानी कार से, जिन्होंने भी हमें सपोर्ट किया उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

सोशल मीडिया यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट

एक यूजर ने लिखा कि 1976 में मैंने भी अपने पैरेंट्स के साथ लंदन से श्रीलंका तक का सफर तय किया था। वह एक जिंदगी भर के लिए याद रह जाने वाला सफर था। एक और यूजर ने लिखा कि क्या आप सब यह करने में इसलिए सफल रहे क्योंकि आपके पास यूरोपियन पासपोर्ट था। इस पर एक परिवार के सदस्य ने जवाब दिया कि नहीं हम सभी के पास इंडियन पासपोर्ट था, हम यह कर पाए क्योंकि हम यह करने का फैसला ले लिया था और हिम्मत करके कर दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts