तीन महीने में धमाका: इस SUV ने बाजार में मचाई हलचल, ग्रैंड विटारा और सेल्टोस फीकी

तीन महीनों में धमाका, मचाया तहलका, ग्रैंड विटारा, सेल्टोस, सेगमेंट की डिमांड, भारतीय ग्राहक, यूनिट एसयूवी, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Explosion in three months, created a stir, Grand Vitara, Seltos, segment demand, Indian customers, unit SUV, Maruti Suzuki Grand Vitara, digital instrument cluster,

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच SUV सेगमेंट की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। भारत में कुल कार बिक्री में अकेले SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा है। अगर मिड साइज SUV सेगमेंट की बात करें तो इसमें हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी SUV सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। ये SUV बिक्री में भी कमाल कर रही हैं।

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के दौरान हुंडई क्रेटा इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही। इस दौरान हुंडई क्रेटा ने कुल 46,402 यूनिट SUV बेचीं। आपको बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2024 में हुंडई क्रेटा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था, जिसे 4 महीने के अंदर ही 1 लाख यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल गई थी। आइए जानते हैं इस दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली 8 मिड-साइज एसयूवी की बिक्री के बारे में।

मारुति ग्रैंड विटारा दूसरे नंबर पर

बिक्री की इस सूची में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने इस दौरान एसयूवी की कुल 27,066 यूनिट बेचीं। वहीं, बिक्री की इस सूची में तीसरे नंबर पर किआ सेल्टोस रही। किआ सेल्टोस ने इस दौरान एसयूवी की कुल 19,776 यूनिट बेचीं।

दूसरी ओर, बिक्री की इस सूची में चौथे नंबर पर टोयोटा हाईराइडर रही। टोयोटा हाईराइडर ने इस दौरान एसयूवी की कुल 11,433 यूनिट बेचीं। जबकि बिक्री की इस सूची में पांचवें नंबर पर होंडा एलिवेट रही। होंडा एलिवेट ने इस दौरान एसयूवी की कुल 5,435 यूनिट बेचीं। इसके अलावा बिक्री की इस सूची में छठे नंबर पर वोक्सवैगन टिगुन रही। वोक्सवैगन टिगुन ने इस दौरान एसयूवी की कुल 4,838 यूनिट बेचीं।

एमजी एस्टोर आठवें नंबर पर रही

दूसरी ओर, स्कोडा कुशाक बिक्री की इस सूची में सातवें नंबर पर रही। स्कोडा कुशाक ने इस दौरान एसयूवी की कुल 3,514 यूनिट बेचीं। जबकि एमजी एस्टोर बिक्री की इस सूची में आठवें नंबर पर रही। एमजी एस्टोर ने इस दौरान एसयूवी की कुल 2,948 यूनिट बेचीं।

अगर मासिक आधार पर शीर्ष स्थान पर रहने वाली हुंडई क्रेटा की बिक्री की बात करें तो अप्रैल महीने में इस एसयूवी की कुल 15,447 यूनिट, मई महीने में कुल 14,662 यूनिट और जून महीने में कुल 16,293 यूनिट बिकीं। यानी इस दौरान हुंडई क्रेटा ने हर महीने औसतन 15,467 यूनिट एसयूवी बेचीं। ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई क्रेटा पिछले महीने यानी जून, 2024 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी भी रही है।

70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस है एसयूवी

अगर फीचर्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा के केबिन में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, वॉयस इनेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और डी-कट स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कुल मिलाकर हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.15 लाख रुपये तक है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts