नई दिल्ली। पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह लगातार हमला बोल रहे हैं। इन सबके बीच विनेश फोगाट कांग्रेस नेताओं से मिल रही हैं। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही कहा, यह नया सफर मेरे लिए सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि नए मंच पर सेवा और न्याय की लड़ाई है।
विनेश फोगाटने सोशल मीडिया पर लिखा कि, कल मुझे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा जी और लोकसभा सांसद और मेरे बड़े भाई दीपेंद्र हुड्डा जी से दिल्ली में उनके आवास पर मिलकर खुशी हुई। हुड्डा साहब की खेल नीति ने हरियाणा को खेलों में अग्रणी बनाया है। उनके कार्यकाल में खिलाड़ियों को डीएसपी जैसी नौकरी, नकद पुरस्कार मिले, जिससे युवा खेलों की ओर आकर्षित हुए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की प्रेरणा मिली। उन्होंने आगे लिखा कि, मैं आज भी वो दिन नहीं भूल सकती जब
हमें दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया था। उस मुश्किल समय में हमारे बड़े भाई दीपेंद्र हुड्डा जी ने न सिर्फ हमारे साथ खड़े होकर हमें हिम्मत दी, बल्कि देश की बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मजबूती से आवाज भी उठाई। ये नया सफर मेरे लिए सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि नए मंच पर सेवा और न्याय की लड़ाई है।