लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। इस प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का नियम हटा दिया गया है। इस खबर में एडमिट कार्ड से लेकर परीक्षा तिथि तक की पूरी जानकारी जानें।
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में होने वाले स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा 11 से 18 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने इस बार प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का नियम हटा दिया है। प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। वहीं विश्वविद्यालय में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है।
8 जुलाई को जारी होंगे एडमिट कार्ड: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि स्नातक विषयों के अलग-अलग कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा 11 से 18 जुलाई तक होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र इसे देखकर तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में सभी विषयों में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्नपत्र को हल करने के लिए छात्रों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा, एक प्रश्न दो अंकों का होगा। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कोर्स का नाम तिथि शिफ्ट
- बी.कॉम 11 जुलाई प्रथम शिफ्ट
- बी.कॉम ऑनर्स 11 जुलाई द्वितीय शिफ्ट
- बीसीए 12 जुलाई प्रथम शिफ्ट
- बीएससी मैथ्स 12 जुलाई द्वितीय शिफ्ट
- बीबीए 13 जुलाई प्रथम शिफ्ट
- एलएलबी इंटीग्रेटेड 13 जुलाई द्वितीय शिफ्ट
- बीए 14 जुलाई प्रथम शिफ्ट
- डी फार्मा 15 जुलाई प्रथम शिफ्ट
- बीएससी बायोलॉजी 15 जुलाई द्वितीय शिफ्ट
- बीएलएड 16 जुलाई प्रथम शिफ्ट
- बी.वी.ए और बी.एफ.ए 16 जुलाई द्वितीय शिफ्ट
- बी.जे.एम.सी 18 जुलाई प्रथम शिफ्ट
- बीएससी एग्रीकल्चर 18 जुलाई द्वितीय शिफ्ट